Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन सूर्य देव कि विधि विधान से पूजा की जाती है. रविवार के दिन भगवान सूर्य देव की पूरे मन से पूजा करने से आपको नौकरी में तरक्की मिलेगी.
सूर्य देव की पूजा के लिए सूर्योदय से पहले स्नान करें. इसके बाद उगते हुए सूर्य का दर्शन करें और जल अर्पित करें. तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें लाल रोली, लाल फूल डालकर जल चढ़ाएं. साथ ही ॐ घृणि सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें. इसके बाद हाथ जोड़कर सूर्य देव को प्रणाम करें.
सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रविवार का दिन सबसे शुभ होता है. इस दिन भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए विशेष रूप से पूर्जा-अर्चना लोग करते हैं. आइए जानते हैं रविवार के दिन सूर्य देव को कैसे प्रसन्न करना है.
रविवार के दिन सूर्य देवको अर्घ्य देने के बाद सूर्य मंत्र का जप करें. रविवार के दिन 11 बार सूर्य चालीसा का पाठ करें. सूर्य चालीसा पढ़ने से करियर में और जीवन में पैसों से जुड़ी दिक्कत का अंत होता है. सूर्य चालीसा का पाठ करने से कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है.
अगर आप सरकारी नौकरी के लिए कोशिश कर रहे हैं, तो आप रविवार के दिन सूर्य देव को जल जरूर चढ़ाएं. जल में आप लाल चंदन डालकर अर्घ्य दें. वहीं तांबे के पात्र से जल अर्पित करें. जल्द ही शुभ समाचार मिलेगा.
रविवार के दिन शवलिंग पर गुड़ चढ़ाएं. शिवलिंग पर गुड़ अर्पित करने से कुंडली में सूर्य मजबूत होता है. रविवार के दिन गुड़ अर्पित करने से आपको करियर में अपार सफलता मिलेगी.