Shaniwar ke Upay: शनिवार का दिन शनि भगवान की पूजा के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन भगवान शिव को भी कुछ चीजें आर्पित करने शनि दोष से मुक्ति मिलती है.
शनिवार के दिन गाय के दूध में थोड़ा सा गुड मिलाएं. इससे भगवान शिव का अभिषेक करें. ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. वहीं आपको मानसिक रूप से शांति मिलेगी, साथ ही भगवान शिव के साथ शनिदेव का भी आशीर्वाद मिलेगा.
जो लोग भी लंबे समय से खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं, उन्हें शनिवार के दिन भगवान शिव को जल में सफेद तिल डालकर चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से आपको स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
भगवान शिव को आक के फूल अधिक पसंद है. इसलिए शनिवार के दिन आप भगवान शिव को आक का फूल या पत्ते चढ़ाएं. ऐसा करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही भगवान व्यक्ति के सभी कष्ट हर लेते हैं. वहीं शनि दोष कम होगा.
शनिवार के दिन शिवलिंग पर शमी के पत्ते चढ़ाने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. साथ ही इस दिन शनिदेव को भी शमी के पत्ते अर्पित करने चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में शनि दोष से मुक्ति मिलती है.
जिन लोगों की राशि में ढैय्या साढ़ेसाती हैं उन्हें शनिवार के दिन उड़द की दाल शिवलिंग पर चढ़ानी है. ऐसे करने से व्यक्ति को सभी प्रकार के दोष से मुक्ति और राहत मिलती है. लेकिन, सबसे पहले शनिवार के मंत्रों का जप शनिदेव के सामने बैठकर करें फिर दाल को अर्पित करें.