Vasundhara Raje: राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे को BJP ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है. भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें एक नाम राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी शामिल हैं.
Trending Photos
Vasundhara Raje: राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे को BJP ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे सभी पार्टियां कमर कसती नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश ने मचाया हाहाकार! टूटा 49 सालों का...
भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें एक नाम राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी शामिल हैं. अब देखना ये होगा कि क्या वसुंधरा राजे चुनाव में प्रचार करेंगी या फिर चुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखेंगी.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे ने चुनिंदा विधानसभा क्षेत्रों में ही प्रचार किया था. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि वसुंधरा राजे हरियाणा विधानसभा में चुनाव प्रचार करने जाएंगी या नहीं जाएंगी. राजस्थान का CM नहीं बनाए जाने से वसुंधरा राजे के समर्थक नाराज हैं.
वसुंधरा राजे पार्टी कार्यक्रमों में भी कम ही दिखाई देती हैं. वसुंधरा राजे ने खुद को धार्मिक कार्यक्रमों तक ही सीमित कर रखा है. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची में 40 स्टार प्रचारकों को शामिल किया है.
स्टार प्रचारकों में राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा का भी नाम शामिल है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, नायब सिंह सैनी, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ, सतीश पूनिया, पीयूष गोयल के शामिल हैं.
अर्जुन मेघवाल, पुष्कर सिंह धामी, हेमंत बिस्वा सरमा, वसुंधरा राजे, स्मृति ईरानी, जयराम ठाकुर, रवनीत सिंह बिट्टू, अनुराग ठाकुर, दीया कुमारी, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी, संजीव बालियान, कुलदीप बिश्नोई, बबीता फोगाट का नाम भी स्टार प्रचारकों में है.