Rajasthan News: प्रदेश में भारी बारिश से मचा हड़कंप, फील्ड में उतरे किरोड़ी लाल मीणा, जल भराव क्षेत्रों से...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2382179

Rajasthan News: प्रदेश में भारी बारिश से मचा हड़कंप, फील्ड में उतरे किरोड़ी लाल मीणा, जल भराव क्षेत्रों से...

Rajasthan News: राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश से चारों तरफ त्राहिमाम ही त्राहिमाम मचा हुआ है. कई जगहों पर जल भराव के हालात हैं, तो कहीं पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. किरोड़ी लाल मीणा के पास प्रदेश के कृषि मंत्री और आपदा मंत्री का जिम्मा है, लेकिन वह मंत्री पद से पूर्व में इस्तीफा दे चुके हैं, हालांकि उनका इस्तीफा सरकार द्वारा अभी स्वीकार नहीं किया गया है. 

 

Rajasthan News

Rajasthan News: राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश से चारों तरफ त्राहिमाम ही त्राहिमाम मचा हुआ है. कई जगहों पर जल भराव के हालात हैं, तो कहीं पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. भारी बारिश के चलते प्रदेश भर में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में अब डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए फील्ड में उतरे हैं. 

 

किरोड़ी लाल मीणा के पास प्रदेश के कृषि मंत्री और आपदा मंत्री का जिम्मा है, लेकिन वह मंत्री पद से पूर्व में इस्तीफा दे चुके हैं, हालांकि उनका इस्तीफा सरकार द्वारा अभी स्वीकार नहीं किया गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी यह कह चुके हैं कि उन्होंने भावनाओं में आकर इस्तीफा दिया है. लेकिन उन्हें समझाएंगे और वह काम करेंगे. 

 

ऐसे में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा आज दौसा के महवा पहुंचे. जहां पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. किरोड़ी लाल मीणा ने अधिकारियों को कहा कि जहां जल भराव के हालात हैं और लोगों को परेशानी हो रही है. वहां से तत्काल पानी की निकासी करें. साथ ही जल जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग को भी सख्त निर्देश दिए. 

 

वहीं भारी बारिश के चलते लोगों के हुए नुकसान के आकलन के भी निर्देश दिए गए. किरोड़ी लाल मीणा ने क्षेत्र के जल भराव वाले कई इलाकों का जायजा भी लिया. आज किरोड़ी लाल मीणा पूर्वी राजस्थान के जल भराव वाले इलाकों के दौरे पर रहे. हालांकि आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पूर्वी राजस्थान के जल भराव वाले इलाकों का हवाई निरीक्षण किए.

 

Trending news