अवैध खनन परिवहन,भंडारण के विरुद्ध एक्शन जारी,कोटपूतली में वसूला लाखों का जुर्माना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2064265

अवैध खनन परिवहन,भंडारण के विरुद्ध एक्शन जारी,कोटपूतली में वसूला लाखों का जुर्माना

Rajasthan News: कोटपूतली में खान विभाग ने वसूला 1 लाख 51 हजार का जुर्माना,अवैध खनन परिवहन,भंडारण के विरुद्ध एक्शन जारी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है. खनिज अभियन्ता धर्मसिंह मीणा की देखरेख में चलाए जा रहे. राज्यव्यापी संघन अभियान के तहत जिले में अवैध खनन, निर्गमन भण्डारण की चेकिंग के दौरान टीमों ने अलसुबह अवैध खनन के संवेदनशील क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी.

 केशवाना औद्योगिक क्षेत्र, पनियाला थाना, देवता, बनेठी, चोटिया जोन, नारहेड़ा, सरुंड, पवना अहीर, नाड़ी एरिया, मीरपुर फार्म, पंचपहाड़ी, पाछूडाला आदि स्थानों पर दी गई दबिश के दौरान मैसेनरी स्टोन के अवैध खनन व निर्गमन में लिप्त पाए जाने पर 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं डम्परों को जब्त कर पुलिस थानों के सुपुर्द किया गया.

 इतने का लगाया गया जुर्माना

खान विभाग द्वारा वाहन चालकों एवं मालिकों पर करीब 1 लाख 51 हजार 97 रुपए का जुर्माना किया गया. जिला कलेक्टर ने बताया कि संयुक्त कार्रवाई मे जांच दल ने 4 वाहन सरुंड थाना क्षेत्र में, 2 वाहन प्रागपुरा थाना क्षेत्र में, 2 वाहन बहरोड़ थाना क्षेत्र में अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त पाए जाने पर जब्त किया गया.

 2 लाख 84 हजार 640 रुपए का जुर्माना

 तीन वाहनों पर खान विभाग द्वारा अवैध परिवहन करने पर कुल 2 लाख 84 हजार 640 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. अवैध खनन परिवहन व भंडारण पर जिले मे लगातार जारी रहेगी जिसकी निरंतर मॉनीटरिंग की जा रहीं है.खनन कार्रवाई के बाद खनन कर्ताओ व ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यवसाईयों मे हड़कंप मचा हुआ है.

Reporter- Amit Yadav

ये भी पढ़ें- जयपुर बम ब्लास्ट केस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, फैसले पर सबकी नजर

 

Trending news