Rajasthan Lok Sabha Election 2024: आचार संहिता लगने के बाद अब तक 662 करोड़ की सीजर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2201454

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: आचार संहिता लगने के बाद अब तक 662 करोड़ की सीजर

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद से सीजर की कार्रवाई लगातार हो रही हैं, जिसकी संख्या बढ़ती जा रही है. 

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद से सीजर की कार्रवाई का आंकडा लगातार बढ़ता जा रहा है. राजस्थान में 16 मार्च से अब तक कुल 662 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध नकद राशि, नशीली दवाएं (ड्रग्स), शराब, कीमती धातुएं और मुफ्त वितरण की जाने वाली वस्तुएं (फ्रीबीज) जब्त की गई हैं. 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चुनाव आचार संहिता की अवधि में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने एक मार्च से अब तक 760 करोड़ की सीजर की कार्रवाई गई हैं. यदि जिलों की बात करें तो 19 जिलों में 20 से 44 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुओं की जब्ती की गई हैं. 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, सर्वाधिक जब्तियां जोधपुर में की गई हैं, जहां लगभग 44.32 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुएं पकड़ी गई हैं. 

साथ ही पाली जिले में परिवहन के दौरान विभिन्न स्थानों पर 35.69 करोड रुपये, जयपुर में 33.68 करोड़, भीलवाडा में 33.04 करोड़, उदयपुर में 32.98 करोड़, दौसा में 31.94 करोड़, श्रीगंगानगर में 31.68 करोड़, चूरू में 31.14 करोड़, डूंगरपुर में 29.26 करोड़, नागौर में 27.43 करोड़, अलवर में 25.75 करोड़, चित्तौडगढ़ में 25.59 करोड़, बाडमेर में 25.36 करोड़, झुंझूनूं में 24.72 करोड़ और टोंक में 22.79 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुएं जब्त की गई हैं. वहीं, बांसवाडा, धौलपुर, हनुमानगढ़ और प्रतापगढ़ जिलों में भी 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुएं जब्त की गई हैं. 

यह भी पढ़ेंः हमारे लिए संविधान ही गीता, रामायण, बाइबल है-PM मोदी

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक्टिव होगा एक भयंकर नया पश्चिमी विक्षोभ, 13 जिलों में भारी बारिश के साथ पड़ेंगे ओले

Trending news