Rajasthan News: दुनिया का सिरमौर बनने की ओर राजस्थान पर्यटन, प्रदेश सरकार ने एक साल में बनाए नए कीर्तिमान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2556091

Rajasthan News: दुनिया का सिरमौर बनने की ओर राजस्थान पर्यटन, प्रदेश सरकार ने एक साल में बनाए नए कीर्तिमान

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने पिछले एक साल में कई उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें राजस्थान पर्यटन को दुनिया का सिरमौर बनाने में नए कीर्तिमान रचना शामिल है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पिछले एक वर्ष में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. आईफा अवार्ड आयोजन से राजस्थान के पर्यटन को शानदार बढ़ावा मिलेगा, जिससे यहां पर्यटन के क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

 

Rajasthan News: दुनिया का सिरमौर बनने की ओर राजस्थान पर्यटन, प्रदेश सरकार ने एक साल में बनाए नए कीर्तिमान

Rajasthan News: राजस्थान पर्यटन को दुनिया का सिरमौर बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पिछले एक वर्ष में नए कीर्तिमान रचे हैं. राज्य सरकार ने पिछले एक साल में पर्यटन कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में कई उपलब्धियां अर्जित की हैं. इन उपबधियों से एक ठोस आधार तैयार हो रहा है जो ऐतिहासिक धरोहर, पर्यटन, कला एवं संस्कृति को सहेजते हुए नये युग में आधुनिक और विश्व स्तरीय सुविधाओं सहित वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर सिरमौर के रूप में राजस्थान को स्थापित करेगा.

 

 

पिछले एक वर्ष में अर्जित की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियां-
— 07 मार्च—2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सांवलिया सेठ मंदिर के लेजर वाटर शो का लोकार्पण और केशोरायपाटन, बूंदी, करणी माता मंदिर और देशनोक के पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया.
—राज्य में विदेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 05-07 मई—2024 को जयपुर में ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार (जीआईटीबी) का आयोजन किया गया. जिसमें 52 देशों के 242 फॉरेन टूर ऑपरेटरों (एफटीओस) और देशभर से लगभग 300 विक्रेताओं द्वारा भाग लिया गया.

 

 

—राज्य में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 13-15 सितम्बर—2024 को जयपुर में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का आयोजन गया.
—05 मई 2024 को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से Wed in India Expo का आयोजन किया गया.
—गणतंत्र दिवस—2024 में मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए फ्रांस के राष्ट्रपति मेक्रो की जयपुर यात्रा के दौरान 25 जनवरी—2024 को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
—मरू महोत्सव, जैसलमेर के दौरान 22 से 24 फरवरी—2024 और राजस्थान दिवस समारोह के दौरान जयपुर में 29 मार्च से 02 अप्रेल, 2024 को राजस्थानी फूड फेस्टीवल का आयोजन किया गया.

 

 

 

—अमूर्त सांस्कृतिक विरासत आधारित पर्यटन को बढ़ाते हुए UNESCO India के सहयोग से 200 कलाकारों एवं हस्तशिल्प कर्मियों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया गया.
—रूपए 5319.14 करोड़ प्रस्तावित निवेश के 403 नवीन पर्यटन इकाई प्रोजेक्ट अनुमोदित किए.
—विभाग द्वारा 26 हैरिटेज होटल / सम्पत्तियों को हैरिटेज प्रमाण पत्र जारी.
—26 फिल्म / डॉक्यूमेन्ट्री/टीवीसी शूटिंग की अनुमति जारी की गई.
—विभाग द्वारा 38 मेले, उत्सव व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पर्यटन विभाग की प्रमुख उपलब्धियां भी सम्मिलित की जा सकती हैं-

 

 

—पर्यटन से जुड़े निवेशकों व उद्यमियों को देय लाभों में वृद्धि एवं निजी क्षेत्र में नई पर्यटन इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित कर इसके माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजस्थान पर्यटन इकाई नीति-2024 (RTUP) दिनांक 04.12.2024 से लागू.

केंद्रीय वित्त मंत्रालय की SASCI योजना में आइकोनिक डेस्टीनेशन के रूप में आमेर फोर्ट,जलमहल और नाहरगढ़ व आस पास के क्षेत्र का विकास हेतु राशि रुपये 145. 92 करोड़ के प्रोजेक्ट स्वीकृत.

—राज्य के प्रमुख स्मारक अल्बर्ट हॉल पर Cultural Diaries लोक कला एवं संस्कृति पर आधारित प्रत्येक माह द्विपाक्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 15 नवम्बर, 2024 से शुभारंभ किया गया.

 

—हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 14 अगस्त—2024 को सभी जिला मुख्यालयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम जयपुर में संगीतमयी प्रस्तुति.

—"IIFA25 सेलिब्रेशन एमओयू—

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और पर्यटन शासन सचिव पर्यटन रवि जैन की उपस्थिति में 22 सितम्बर—2024 को अल्बर्ट हॉल (म्यूजियम) में आईआईएफए के वाइस प्रेसिडेन्ट सुरेश अय्यर और पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह द्वारा "IIFA25 सेलिब्रेशन,जयपुर होस्ट सिटी एग्रीमेंट साइनिंग सेरेमनी" में एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये.आगामी 7 से 9 मार्च 2025 में जयपुर में आयोजित होने वाले "IIFA25 सेलिब्रेशन्स" तीन दिन के कार्यक्रम में कई कार्यक्रम शामिल होंगे. प्रमुख हस्तियों द्वारा प्रदर्शन और इस सहस्राब्दी में भारतीय सिनेमा में मेगा अचीवर्स और सबसे सफल लोगों को सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार राज्य के लिए वैश्विक ब्रांडिंग और विपणन अवसर भी दिया जाएगा. पर्यटन विभाग और IIFA प्रबंधन के बीच कई चर्चाओं के बाद मार्च—2025 में जयपुर, राजस्थान में #IIFA25 समारोह आयोजित करने की योजना बनाई गई है.
पर्यटन क्षेत्र में निवेश बढेगा—

आईफा अवार्ड आयोजन से राजस्थान के पर्यटन को शानदार बढ़ावा मिलेगा, यहां पर्यटन के क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा, रोजगार के अवसर पैदा होंगे., उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन से जुड़े सभी क्षेत्रों को फायदा होगा.आईफा अवार्ड की सिल्वर जुबली के अवसर पर ऐतिहासिक रूप से जयपुर में भारतीय सिनेमा के 25 शानदार वर्षों का जश्न मनाने का समारोह आयोजित किया जाएगा.उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में पर्यटन विभाग ने पिछले एक साल में पर्यटन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान रचकर राजस्थान में पर्यटन के नए युग का सूत्रपात किया है.

 

 

 

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news