Rajasthan Weather Update: हाड़ कांपने वाली सर्दी के लिए हो जाओ तैयार! 27 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2575334

Rajasthan Weather Update: हाड़ कांपने वाली सर्दी के लिए हो जाओ तैयार! 27 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई इलाकों में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस बीच मौसम विभाग ने अजमेर सहित कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. आने वाले दिनों में यहां और ठंड बढ़ने के साथ ही बारिश की भी चेतावनी दी गई है.

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. आज सुबह से सूर्य देव के दर्शन नहीं होने से दिनभर बादल छाए रहेंगे. हिमालय में बर्फबारी के चलते प्रदेश में शीतलहर का असर बरकरार है. अब प्रदेश के कई इलाकों में हाड़ कांपने वाली सर्दी पड़ेगी. मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर बताया कि प्रदेश के 27 जिलों में अगले 3 दिन मेघ गर्जन के साथ ओले और बारिश होगी. 

बीते दो दिनों में 4 डिग्री गिरा पारा
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर अजमेर में भी व्यापक रूप से देखा जा रहा है. बीते दो दिनों में शहर का न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले दो दिनों से सूर्य देव अपने दर्शन नहीं दे रहे हैं और दिन में छाए रहे बादल और कोहरे के चलते शीतलहर ने ठंड को बढ़ा दिया है. कोहरा और ठंडी हवाओं के चलते गलन से लोग कांप रहे हैं. कोहरे के चलते दक्षिता भी 100 मीटर के आसपास रही. शहर का न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहा. 

घने कोहरे और शीतलहर से आम जनजीवन प्रभावित
सीकर के फतेहपुर एवं क्षेत्र में तेज सर्दी का असर लगातार बना हुआ है. फतेहपुर, कस्बे एवं क्षेत्र मे आज भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ 3.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, घने कोहरे के चलते राजमार्गों पर वाहन चालक धीमी गति से वाहनों की हेडलाइट जलाकर आवागमन करते हुए नजर आए. वहीं, सर्दी से बचाव को लेकर कई स्थानों पर लोग अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने की जरूरत करते हुए भी नजर आए. 

ये भी पढ़ें- नवंबर में टूट गए सभी रिकॉर्ड, दिसंबर में 3 करोड़ तक पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news