">Jaipur News: जयपुर गैस ब्लास्ट में झुलसी विनीता ने 6 दिन बाद तड़पकर तोड़ दिया दम, नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, मरने वालों की संख्या 18 हुई...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2575056

Jaipur News: जयपुर गैस ब्लास्ट में झुलसी विनीता ने 6 दिन बाद तड़पकर तोड़ दिया दम, नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, मरने वालों की संख्या 18 हुई...

Jaipur Gas Tanker Tragedy: 20 दिसंबर को शाम करीब 6 बजे एक गैस टैंकर रिंग रोड पर जाने के लिए कट से यू टर्न ले रहा था. जब टैंकर ड्राइवर टर्न लेने के बाद मुख्य रोड की तरफ वाहन को मोड़ रहा था, तभी पीछे से एक ट्रक या बड़ी गाड़ी ने टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया.
 

Jaipur News: जयपुर गैस ब्लास्ट में झुलसी विनीता ने 6 दिन बाद तड़पकर तोड़ दिया दम, नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, मरने वालों की संख्या 18 हुई...
Rajasthan News: जयपुर के भांकरोटा में गैस टैंकर ब्लास्ट के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. इस हादसे में 14 लोग अभी भी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, जिनमें से दो की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. हादसे के दिन 13 लोगों की मौत हुई थी, जबकि मंगलवार को दो और बुधवार को तीन घायलों की मौत हो गई. बुधवार को मृतकों में 22 साल की विनीता भी शामिल है, जो उदयपुर से परीक्षा देकर जयपुर लौट रही थी.
 
जयपुर के गैस टैंकर हादसे में विनीता (विजिता मीणा) एक दुखद शिकार बन गईं. वह बस के दरवाजे के पास खड़ी थीं और जयपुर में 200 फुट बाइपास पर उतरने का इंतजार कर रही थीं. लेकिन किसी को नहीं पता था कि स्टॉप से कुछ मीटर पहले ही इतनी बड़ी घटना हो जाएगी. जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए इस भीषण अग्निकांड में विनिता गंभीर रूप से झुलस गईं और अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया.
 
गैस टैंकर हादसे में गंभीर रूप से झुलसी विनीता उन तीन लोगों में से एक थी, जिन्होंने बुधवार को दम तोड़ दिया. वह उदयपुर से जयपुर जा रही उस बस में सवार थी, जो जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक और एलपीजी टैंकर के बीच टक्कर के बाद आग की चपेट में आ गई थी. विनीता के पिता रामचंद्र ने बताया कि वह परीक्षा देने उदयपुर गई थी और शुक्रवार सुबह ट्रेन से जयपुर आने वाली थी, लेकिन उसने बृहस्पतिवार रात को ही स्लीपर बस से जयपुर जाने का निर्णय ले लिया, जिससे वह जल्दी पहुंच जाए.

ये भी पढ़ें- Borewell Accident: बोरवेल में गिरी बच्ची को बचाने की जद्दोजहद जारी, रेस्क्यू टीम का Paln-A फेल, अब इस तरीके से निकालने की कोशिश जारी...

ये भी पढ़े- Jaipur Flat Fraud: एक ही फ्लैट की बार-बार रजिस्ट्री,  चार बैंकों से करोड़ों के लोन लेने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, BMW से कचरा फेंकने जा रहा था देवेंद्र सिंघल

 
विनीता के पिता रामचंद्र ने बताया कि जब बस में आग लगी, तो विनीता ने तुरंत उन्हें फोन किया और बताया कि बस में आग लगी हुई है. लेकिन फोन कट गया और कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि विनीता बुरी तरह से घायल हो गई है. आग लगने के बाद विनीता ने बस से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी.
 
 
विनीता के पिता रामचंद्र ने बताया कि उनकी बेटी 70 फीसदी झुलस गई थी और उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया था. लेकिन, हादसे के 5वें दिन विनीता ने दम तोड़ दिया. रामचंद्र ने बताया कि विनीता जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी और अपनी छोटी बहन के साथ वहीं रह रही थी. वह पढ़ाई में काफी होशियार थी और उसका सपना था कि वह एक दिन शिक्षक बनेगी.
 
 
ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Leak: हाईवे अग्निकांड में मामा-भांजे की की दर्दनाक दास्तां, आंखों-देखी सुन कांप जाएगा कलेजा... 
 

ये भी पढ़ें-Ajmer Petrol Pump Fire: अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप में भीषण आग, दर्जनों वाहन जले, कई लोग झुलसे
 

 

ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Leak: हाईवे अग्निकांड में मामा-भांजे की की दर्दनाक दास्तां, आंखों-देखी सुन कांप जाएगा कलेजा... 
 

ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Tank Fire: तीन पेट्रोल पंप और स्कूल के पास 18 टन एलपीजी गैसे से हुआ था चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्ट, टल गया और भी बड़ा हादसा...
 

ये भी पढ़ें-Jaipur Petrol Pump Blast: जयपुर में पेट्रोल पंप पर कैसे हुआ भयंकर ब्लास्ट, जिसमें जिंदा जले कई लोग, 35 लोग जूझ रहे मौत से जंग. पढ़ें सब कुछ...

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news