Gold-Silver Price Today: सावों के सीजन में आने वाले वाले समय में सोने- चांदी के दामों(Gold -Silver Price Today) में तेजी से उछाल आने की संभवाना जताई जा रही है. जिससे कयास लगाया जा रहा है कि आगे सर्राफा बाजार में सोने की चमक और सुनहरी हो सकती है.
Trending Photos
Gold-Silver Price Today: राजस्थान समेत भारत के सभी राज्यों में इस वक्त सावों का सीजन चल रहा है. जिसके सर्राफा बजार में सोने चांदी के भावों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. करोबारी सप्ताह की बात की जाए तो शुरूआती सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने के दाम में नरमी देखी जा रही है. हाल ही में सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया था. और कयास यही लगाया जा रहा है कि शादी सीजन होने के कारण बाजार में फिर से सोने की चमक आने वाले दिनों में और सुनहरी हो सकती है.
बता दें कि जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने(गोल्ड) का रेट 24 कैरेट के लिए 57,530 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट के लिए 52,750 रुपये है। जो 300 रुपए प्रति दस ग्राम की कमी है. जबकि चांदी के भाव 69,900 रुपए प्रति किलो पर स्थिर रहे है। सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 58,900 रुपए प्रति दस ग्राम थी। सोमवार को सोने की कीमत घटकर 58,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. इस तरह सोना 300 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया है.
शुक्रवार को ये था सोने-चांदी का रेट
पिछले कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) 559 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 57038 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 59 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के 57597 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था,वहीं चांदी की किमत की बात जाए तो शुक्रवार को चांदी (Gold Price Update) की कीमत में नरमी दर्ज की गई। शु्क्रवार को चांदी 743 रुपये की गिरावट के साथ 66740 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 33 रुपये की गिरावट के साथ 67483 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। लेकिन 2 दिन बाजार बंद होने के कारण सोने-चांदी के नए दामों को IBJ सोमवार को दोपहर तक जारी करेगा.
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.