Rajasthan News: प्रतापगढ़ की युवती गुजरात के कच्छ में बोरवेल में गिर गई. जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लोग युवती की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: प्रतापगढ़ जिले की पाल ग्राम पंचायत के तलाई पाल गांव की रहने वाली 22 वर्षीय इंदिरा मीणा गुजरात के कच्छ जिले के कधेराई गांव में एक बोरवेल में गिर गई.
हर साल युवती आती है अपने भाई के साथ मजदूरी करने गुजरात
इंदिरा हर साल अपने भाई के साथ मजदूरी के लिए गुजरात जाती थी और खेती के काम में सहयोग करती थी. इस बार भी वे अपने भाई के साथ वहां गई थी. जहां यह दुखद घटना हुई.
गुजरात प्रशासन ने किया बचाव कार्य शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही गुजरात प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया. प्रतापगढ़ प्रशासन को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, कलेक्टर ने तुरंत युवती के परिजनों से संपर्क कर उन्हें कच्छ रवाना किया.
कलेक्टर ने गुजरात प्रशासन से की बातचीत
साथ ही कलेक्टर ने गुजरात प्रशासन से बातचीत कर इंदिरा को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हरसंभव प्रयास करने का अनुरोध किया.
बोरवेल से युवती को निकालने के लिए किया जा रहा हरसंभव प्रयास
स्थानीय प्रशासन और बचाव दल बोरवेल से युवती को सकुशल बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. इस घटना के बाद स्थानीय लोग इंदिरा की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
बड़ी संख्या में लोग हुए इकट्ठा
घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हैं, जो बचाव कार्य की प्रगति पर नजर बनाए हुए हैं.
प्रतापगढ़ जिले में चर्चा का विषय बनी घटना
इंदिरा अविवाहित है और अपने परिवार के साथ मिलकर मजदूरी व खेती का कार्य करती है. यह घटना पूरे प्रतापगढ़ जिले में चर्चा का विषय बन गई है.
इंदिरा की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे लोग
लोग इंदिरा की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि बचाव कार्य को जल्द से जल्द सफल बनाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं.