प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए राजस्थान के इन तीन मंदिरों से भेजी गई भोजन सामग्री, 200 पीपे तेल, 50 पीपे देसी घी...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2590608

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए राजस्थान के इन तीन मंदिरों से भेजी गई भोजन सामग्री, 200 पीपे तेल, 50 पीपे देसी घी...

Rajasthan News: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए राजस्थान के तीन मंदिरों से भोजन सामग्री भेजी गई है. श्रीमोतीडूंगरी गणेश मंदिर से ट्रकों को रवाना किया गया.

symbolic picture

Rajasthan News: आस्था का सबसे बड़ा समागम महाकुंभ प्रयागराज में होने जा रहा है. इसमें करोड़ों श्रद्धालु पूरे देश और दुनिया से आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे.

13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने जा रहे महाकुंभ को लेकर राजस्थान के तीन प्रमुख मंदिर मोती डूंगरी गणेश मंदिर, खाटू श्यामजी मंदिर और सालासर बालाजी मंदिर की ओर से श्रद्धालुओं की सेवा के लिए 3 ट्रक भोजन सामग्री रवाना की गई.

देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने सुबह 11 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर से भोजन सामग्री के 3 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा सालासर धाम और खाटू श्याम के पुजारी ने ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया,'' तीनों मंदिरों के ट्रस्टों ने सामूहिक प्रयास से 200 पीपे तेल, 50 पीपे देसी घी, 10 टन आटा और 5 टन दाल की व्यवस्था की है. यह सामग्री महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए भेजी जा रही है.

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विश्व हिंदू परिषद की ओर से 30 लाख लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है. इसी क्रम में राजस्थान के प्रमुख मंदिरों की ओर से यह सामग्री भिजवाई गई है. ''

देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर पूरे देश से सहयोग किया जा रहा है. महाकुंभ में करोड़ों लोगों के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में विश्व हिंदू परिषद और राजस्थान के प्रमुख मंदिरों के साथ साथ देवस्थान विभाग भी सहयोग कर रहा है. देवस्थान विभाग की ओर से प्रयागराज में कैंप लगाया गया है. वहां एक टीम हमेशा मौजूद रहेगी जो इस आयोजन में पहुंचने वाले राजस्थान के लोगों के लिए व्यवस्थाएं देखेगी. इसके लिए देवस्थान विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की टीम वहां लगी हुई हैं.

Trending news