Rajasthan Free Electricity : इस महीने का बिजली बिल, इस टेबल से करें कंपेयर, तब पता चलेगा कितना हुआ फायदा
Advertisement

Rajasthan Free Electricity : इस महीने का बिजली बिल, इस टेबल से करें कंपेयर, तब पता चलेगा कितना हुआ फायदा

Rajasthan Free Electricity : आज से 100 यूनिट तक बिजली का बिल शून्य,200 यूनिट तक 503रु आएगा,सभी सरचार्ज माफ

 

Rajasthan Free Electricity : इस महीने का बिजली बिल, इस टेबल से करें कंपेयर, तब पता चलेगा कितना हुआ फायदा

Rajasthan Free Electricity : राजस्थान में आज से बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर कोई बिल नहीं देना होगा.इसके अलावा 100 से 200 यूनिट के बीच बिल पर फ्यूल सरचार्ज, स्थाई शुल्क सहित सभी प्रकार का अन्य शुल्क नहीं देना होगा. आखिर राजस्थान में कैसे बदला बिजली के बिलों का गणित.  

राजस्थान में आज से गहलोत सरकार की मुफ्त बिजली की राहत मिलना शुरू हो गया है. अब 100 यूनिट तक बिजली के उपभोक्ताओं को किसी तरह का बिल नहीं चुकाना होगा. महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 78 लाख बिजली के उपभोक्ताओं को आज से राहत मिलना शुरू हो गई है. राजस्थान में 1.08 करोड़ उपभोक्ताओं को बिल्कुल मुफ्त बिजली मिलेगी, क्योकि 1.08 करोड़ उपभोक्ता 100 यूनिट तक बिजली उपभोग करते है. हालांकि सभी 1.24 करोड़ उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी.सीएम की घोषणा के बाद 100 यूनिट तक कोई सरचार्ज नहीं देना होगा. यानी 100 यूनिट तक बिजली बिल्कुल मुफ्त.

वही 100 से 200 यूनिट तक के उपभोक्ताओं को  फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. डिस्कॉम ने 52 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाया था लेकिन सीएम की घोषणा के बाद में अब किसी तरह का फ्यूल सरचार्ज 200 यूनिट तक नहीं देना होगा.

राजस्थान में अब बिजली का गणित-

यूनिट       पहले बिल         अब बिल        सब्सिडी

50               487.50रु           शून्य               487.50रु

100             832.50रु            शून्य              832.50रु

200             1610रु               503रु            1107रु

300             2400रु               2195             305रु

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब जयपुर,जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम टेरिफ की गणना करेगा,उसके बाद और स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

यह भी पढ़ेंः 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ये बड़ा ऐलान, पूरे राजस्थान के लिए है ये बड़ी सौगात

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तूफान-आंधी के साथ बारिश का कहर, 27 जिलों में अलर्ट

Trending news