राजस्थान चुनाव: BJP ने उपेन यादव को टिकट देकर खेला बड़ा दांव, राव राजेन्द्र का टिकट कटने पर समर्थकों ने लगाए 'गो बैक' के नारे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1946281

राजस्थान चुनाव: BJP ने उपेन यादव को टिकट देकर खेला बड़ा दांव, राव राजेन्द्र का टिकट कटने पर समर्थकों ने लगाए 'गो बैक' के नारे

राजस्थान चुनाव 2023: जयपुर ग्रामीण की शाहपुरा विधानसभा सीट पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह का टिकट काटकर उपेन यादव को प्रत्याशी बनाया. इसके बाद पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह के समर्थकों ने उपेन यादव गौ बैक के नारे लगाये.

राजस्थान चुनाव: BJP ने  उपेन यादव को टिकट देकर खेला बड़ा दांव, राव राजेन्द्र का टिकट कटने पर समर्थकों ने लगाए 'गो बैक' के नारे

राजस्थान चुनाव 2023: जयपुर ग्रामीण की शाहपुरा विधानसभा सीट पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह का टिकट काटकर उपेंद्र यादव को देने पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश पैदा हो गया. वहीं उपेन यादव गौ बैक के नारे लगने शुरू हो गए. शाहपुरा के हनुमंत बाग में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए. उपेन यादव को टिकट देने का जमकर विरोध जताया.

राव राजेंद्र सिंह के समर्थकों ने लगाए गो बैक के नारे

बता दें कि BJP ने उम्मीदवारों की 5 वीं सूची ( 5th list of candidates ) जारी कर दी है. आखिरकार शाहपुरा की सीट ( Shahpura seat ) से कार्यकर्ताओं का इंतजार खत्म हो गया है. BJP ने शाहपुरा से पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ( Rao Rajendra Singh ) का टिकट काटकर उपेन यादव ( Upen yadav ) को प्रत्याशी बनाया.

उपेन यादव गौ बैक के नारे लगे

BJP ने राजस्थान चुनाव 2023 में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, अशोक पींचा, अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, मोहनलाल गुप्ता, धर्मनारायण जोशी , सुशील कंवर पलाड़ा, ममता शर्मा पर भरोसा जताया. जबकि वसुंधरा गुट के प्रहलाद गुंजल, अमित चौधरी, अंशुमान भाटी, विजय बंसल, नीरजा शर्मा और बाबू सिंह राठौड़ को टिकट देकर मैदान में उतारा है.

बीजेपी ने राव राजेंद्र सिंह का टिकट काटा

बीजेपी ने जारी अपनी पांच सूचियों में 197 कंडीडेट की घोषणा की है. इनमें वसुंधरा राजे सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अरुण चतुर्वेंदी,  युनूस खान, रामप्रताप, कृष्णेंद्र कौर दीपा, राजपाल सिंह शेखावत, बाबूलाल का इस बार टिकट काट दिया है. जबकि वसुंधरा गुट के विधानसभा उपाध्यक्ष रहे राव राजेंद्र सिह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी का भी टिकट काटकर पत्ता साफ कर दिया है.

ये भी पढ़ें- MLA Girraj Singh Malinga : कांग्रेस विधायक मलिंगा सहित आधा दर्जन नेता BJP में शामिल

बेरोजगारों की मांग उठने वाले उपेंद्र यादव को भाजपा ने शाहपुरा से विधानसभा प्रत्याशी बनाया है. इस बार मैदान में उपेन यादव के सामने कांग्रेस के मनीष यादव है. उपेन यादव ने पूरे पांच साल गहलोत सरकार को हिलाए रखा था. बीजेपी ने उपेन यादव पर दांव खेलकर कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया.

 

 

 

 

Trending news