Rajasthan Election 2023: राजस्थान बीजेपी में टिकटों को लेकर मारा मारी मची हुई है. आक्रोशित कार्यकर्ताओं शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर को ही घेर लिया और बड़ी मुश्किल से वो कार्यालय के बाहर निकल पाए.
Trending Photos
Rajasthan Election 2023: राजस्थान बीजेपी में टिकटों को लेकर मारा मारी मची हुई है. संभावित प्रत्याशियों और दावेदारों को लेकर कार्यकर्ताओं का विरोध और आक्रोश फूटता दिखाई दे रहा है.
प्रदेश के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंच रहे कार्यकर्ता नेता आक्रोश जता रहे हैं. हालात यह है कि आक्रोशित कार्यकर्ताओं शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर को ही घेर लिया और बड़ी मुश्किल से वो कार्यालय के बाहर निकल पाए.
प्रदेश में सत्ता के महासंग्राम को जीतने के लिए कांग्रेस और बीजेपी अपने प्रत्याशियों की सूची बना रही है. दोनों ही दल प्रत्याशी चयन करने से पूर्व फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं.
इधर, बात भाजपा की बात करें तो यहां पहली सूची का इंतजार है. पहली सूची में संभावित दावेदारों के नाम वायरल होने पर उनके विरोध और समर्थन में लोग एकजुट हो रहे हैं। समर्थक और विरोधी कार्यकर्ताओं की बीच मारा मारी मची हुई है.
बीजेपी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्रवार को कार्यालय से बाहर परिसर में आए तो गंगानगर हनुमानगढ़ से आए लोगों ने उनको घेर लिया और मूल ओबीसी को टिकट देने की मांग करने लगे. चंद्रशेखर ने बमुश्किल उनको समझाने का प्रयास किया और आक्रोशित कार्यकर्ताओं से कहा कि अपना टेम्परामेंट ठीक रहें.
इसके बाद चंद्रशेखर आगे बढ़े और कार में बैठ गए, लेकिन रतनगढ़ से बड़ी संख्या में लाएआक्रोशित लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया. वर्तमान विधायक अभिनेष महर्षि का विरोध जताने आए आक्रोशित कार्यकर्ता कार के आगे आकर विरोध दर्ज कराने लगे और नारेबाजी करने लगे तथा कार को आगे नहीं बढ़ने दिया. बाद में किसी तरह जबरन कार को आगे ले गए.
कुछ देर बाद चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक व पूर्व सांसद नारायण पंचारिया ने आक्रोशित लोगों से बातचीत कर शांत करने का प्रयास किया और उनकी बात और भावना प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. पंचारिया ने समझाया कि मर्यादित भाषा में अपनी बात कहें. भाजपा आपकी ताकत से खड़ी हुई है ऐसे में सभ्य तरीके से अपनी बात रखें, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों ने विधायक अभिनेष महर्षि के खिलाफ आक्रोश जताते हुए नारेबाजी कर दी.
बीजपी प्रदेश कार्यालय में इस प्रकार के नजारे रोजाना दिखाई दे रहे हैं, जबकि आक्रोशित नेता और कार्यकर्ता पहुंचकर अपना विरोध जता रहे हैं. इससे पहले बुधवार को अलवर ग्रामीण से पूर्व विधायक जयराम जाटव के समर्थक और विरोधी कार्यकर्ता नेता प्रदेश कार्यालय पहुंच गए. हालात यह हुए कि दोनों पक्षों के बीच तनातनी हो गई.
एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा मारपीट पर उतारू हो गए. मामला बढ़ता देखकर कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को अलग किया. जयराम जाटव का विरोध करने वालों में उनकी अपनी बेटी बीना कुमारी जाटव भी शामिल थी. बीना ने कहा कि भाजपा जयराम जाटव को टिकट दे रही है, यह सुनकर विरोध में आए हैं. भाजपा चाहे किसी को भी टिकट दे दें, हम पार्टी के साथ रहेंगे काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- 3 नए जिलों की घोषणा के बाद राजस्थान में घट सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम!
दूसरी ओर जयराम जाटव के समर्थकों ने भी आक्रोश जताया था. किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मेघराज चौधरी ने कहा कि अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का जो फैसला होगा. लेकिन विधानसभा क्षेत्र में चर्चा है कि चुनाव सिर्फ जयराम जाटव ही जीत सकते हैं. मेघराज ने आरोप लगाया कि विरोध करने आए लोग बाहरी हैं और मंत्री टीकाराम जूली के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं.