Rajasthan Board Exam 2024: टीचर्स की छुट्टियों पर शिक्षा मंत्री ने चलाई कैंची! बोर्ड परीक्षाओं का दिया हवाला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2134889

Rajasthan Board Exam 2024: टीचर्स की छुट्टियों पर शिक्षा मंत्री ने चलाई कैंची! बोर्ड परीक्षाओं का दिया हवाला

Rajasthan Board Exam: राजस्थान में  29 फरवरी 2024 से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओम को लेकर  शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों के लिए नोटिस जारी किया है. वर्तमान समय में बोर्ड परीक्षाएं चल रही है ऐसे बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के अवकाश निरस्त किए गए हैं.

Education Minister Madan Dilawar Zee RaJasthan

Rajasthan Board Exam: राजस्थान में  29 फरवरी 2024 से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओम को लेकर  शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों के लिए नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में उनेहोंने सभी शिक्षकों के  के अवकाश  निरस्त कर दिए है. इसके लिए उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं का हवाला दिया है. 
शिक्षा मंत्री ने कहा कि, वर्तमान समय में बोर्ड परीक्षाएं चल रही है ऐसे बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के अवकाश निरस्त किए गए हैं. इसी के साथ  महिलाओं के चाइल्ड केयर लीव के अवकाश को भी स्थगित किए गए हैं,, क्योंकि बोर्ड परीक्षा के दौरान कई बार बच्चों की एक्स्ट्रा क्लास भी लेनी पड़ती है,,, इसीलिए हमारी मजबूरी है.

 

यह बात शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक निजी संस्था के जरिए आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से रूबरू होते हुए कही. इसके अलावा टीचर्स को लेकर शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि, शिक्षा के क्षेत्र में जो शिक्षक दुराचारी है, जिन्होंने स्कूलों में छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया है उन सब की लिस्ट बनाने के लिए हमने अधिकारी को निर्देश दिए हैं.  उनकी अवैध संपत्ति की जांच करवरकर उन पर बुलडोजर चलाया जाएगा.

तंबाकू खाने वाले शिक्षकों की ग्रामीणों केजरिए पिटाई वाले बयान पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने  यू टर्न लेते हुए कहा कि, मंत्री दिलावर ने कहा कि मैंने यह कभी नहीं कहा, मैंने सिर्फ स्कूलों के आसपास खुली हुई तंबाकू की दुकानों को बंद करने के लिए कहा था . उससे हमारे बच्चों में गलत इफेक्ट पड़ता है. 

 

Trending news