Rajasthan Crime: आर्थिक संकट में घिरे व्यक्ति ने झूठी लूट की साजिश रची. CCTV फुटेज ने युवक की पोल खोल दी. जानिए पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Rajasthan Crime: जयपुर पश्चिम के हाथोज इलाके में एक युवक द्वारा गहनों की लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने का मामला सामने आया है.
पुलिस उपायुक्त (जयपुर पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि मनोज कुमावत (29) निवासी सदा विहार, हाथोज ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जब वह मोहित सोनी के आभूषण लेकर जौहरी बाजार जा रहा था, तब कालवाड़ रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात व्यक्तियों ने उसके हाथों पर ज्वलनशील कैमिकल डालकर गहनों का बैग छीन लिया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त सुरेंद्र सिंह राणावत और थानाधिकारी हरीश सोलंकी के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. CCTV फुटेज और घटनास्थल की तस्दीक के दौरान रिपोर्ट में संदेहास्पद पहलू उजागर हुए.
सख्त पूछताछ के बाद मनोज ने स्वीकार किया कि आर्थिक तंगी और मकान निर्माण के लिए पैसों की जरूरत के कारण उसने झूठी कहानी गढ़ी थी. उसने गहनों को अपने घर पर छिपा दिया और खुद पर कैमिकल डालकर लूट की घटना की मनगढ़ंत रिपोर्ट दी.
पुलिस ने आरोपी मनोज कुमावत को झूठी सूचना देने और पुलिस का समय बर्बाद करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. उसे धारा 170 बीएनएसएस के तहत जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में एसआई आशीष कुमार, नरेश कुमार, किशोर सिंह, रामसिंह, मुकेश कुमार, और दिनेश कुमार की मुख्य भूमिका रही.
पढ़िए जयपुर से एक और क्राइम की खबर
अवैध नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन क्लीन स्वीप" के तहत जयपुर पुलिस ने कानोता निवासी 54 वर्षीय नशा तस्कर सेड़ा सांसी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से 7 ग्राम 33 मिलीग्राम स्मैक और 85,620 रुपये बरामद भी किए हैं.
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व, तेजस्वनी गौतम (IPS) के नेतृत्व में जिला विशेष टीम और कानोता पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है. ऑपरेशन "क्लीन स्वीप" के तहत सभी थानों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं.
आरोपी के खिलाफ कानोता थाने में NDPS एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बरामद सामग्री में स्मैक के अलावा बिक्री से अर्जित नकद राशि शामिल है.