Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड एग्जाम की तारीखों में बड़ा बदलाव कर दिया है. बता दें पहले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा फरवरी की शुरुआत में होने वाली थीं.
Trending Photos
Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया है. फरवरी में होने वाली रीट परीक्षा के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखें अब बदल गई हैं. अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी. बता दें पहले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा फरवरी की शुरुआत में होने वाली थीं.
जानकारी के अनुसार इस बार राजस्थान बोर्ड परीक्षा में करीब 20 लाख विद्यार्थी बैठने वाले हैं. वहीं दूसरी तरफ 27 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा में भी करीब 15 लाख से ज्यादा बीएसटीसी और बीएड धारक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद हैं. ऐसे में अब बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलवा कर दिया गया है.
बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी की प्रायोगिक परीक्षाएं 09 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं. ये एग्जाम 8 फरवरी तक चलने वाले हैं. इस बार करीब 13 लाख छात्र-छत्राएं इन प्रायोगिक परीक्षाओं में शामिल हुए हैं. बोर्ड ने सभी स्कूलों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं. विद्यार्थियों को प्रयोगशाला की क्षमता के अनुसार बैच में बांटा गया है. अधिकृत स्टाफ के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को लैब में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.
वहीं बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के बताया कि इस साल प्रायोगिक परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्था भी शुरू की गई है. इसके तहत परीक्षक को अपनी लोकेशन और फोटो तीन बार बोर्ड को भेजनी होगी. सबसे पहले परीक्षा शुरू होने से पहले, दूसरी बार परीक्षा के दौरान, इसके बाद तीसरी बार परीक्षा समाप्त होने के बाद लोकेशन भेजनी होगी.