Diwali Special Train: दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाई ये 20 स्पेशल ट्रेन! मिलेगा कन्फर्म टिकट
Advertisement

Diwali Special Train: दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाई ये 20 स्पेशल ट्रेन! मिलेगा कन्फर्म टिकट

दिवाली पर हर किसी को अपनों के बीच पहुंचकर त्यौहार मनाना है. रेलवे प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है कि यात्रियों को कन्फर्म सीट दिलाई जा सके.

Diwali Special Train: दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाई ये 20 स्पेशल ट्रेन! मिलेगा कन्फर्म टिकट

Diwali Special Train: दिवाली पर हर किसी को अपनों के बीच पहुंचकर त्यौहार मनाना है. रेलवे प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है कि यात्रियों को कन्फर्म सीट दिलाई जा सके. इसके लिए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनें तो संचालित कर ही रहा है, मौजूदा ट्रेनों में भी अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं.

इन दिनों ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ चल रही है. जयपुर जंक्शन से शुक्रवार को 1 लाख 30 हजार से अधिक यात्रियों के यात्रा करने का अनुमान है. यात्रियों की अधिक संख्या होने के चलते ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म सीट नहीं मिल पा रही है. ऐसे में लम्बी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग 100 से भी अधिक पहुंच गई है. सबसे अधिक परेशानी उत्तरप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की तरफ जाने वाली ट्रेनों में दिख रही है. जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस, अजमेर-सियालदाह, जोधपुर-हावड़ा और अन्य ट्रेनों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ है. इस कारण इन ट्रेनों में वेटिंग भी काफी अधिक है. यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रहा है. साथ ही दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए 30 ट्रेनों में 52 अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं.

दिवाली पर 20 जोड़ी त्यौहार स्पेशल ट्रेनें

- 04713/14 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर 9 नवंबर से 28 दिसंबर तक

- 09621/22 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर 12 नवंबर से 31 दिसंबर तक
- 09622/23 बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बांद्रा टर्मिनस 13 नवंबर से 1 जनवरी तक

- 09723/24 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर 8 नवंबर से 27 दिसंबर तक
- 09715/16 हिसार-तिरूपति/हिसार 7 अक्टूबर से 25 नवंबर तक

- 09627/28 अजमेर-सोलापुर-अजमेर 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक
- 09325/26 इंदौर-भिवानी-इंदौर 3 नवंबर से 29 दिसंबर तक

- 09007/08 वलसाड-भिवानी/वलसाड 2 नवंबर से 28 दिसंबर तक
- 04811/12 भगत की कोठी (जोधपुर)-दानापुर-भगत की कोठी 8 से 29 नवंबर तक

- 04813/14 भगत की कोठी-सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरू-भगत की कोठी 11 से 4 दिसंबर
- 04711/12 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर 15 नवंबर से 27 दिसंबर तक

- 04715/16 बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर 18 नवंबर से 30 दिसंबर तक
- 05538/37 दौराई-दरभंगा-दौराई 8 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक

- 5615/16 उदयपुर-गुवाहाटी-उदयपुर 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक
- 09038/37 बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक

- 09040/39 बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर 9 नवंबर से 28 दिसंबर तक
- 07054/53 लालगढ़-काचीगुढा-लालगढ़ 7 नवंबर से 28 नवंबर तक

- 07115/16 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद 10 नवंबर से 24 नवंबर तक
- 06220/19 भगत की कोठी (जोधपुर)-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू-जोधपुर 13 से 27 नवंबर

- 06218/17 भगत की कोठी (जोधपुर)-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू-जोधपुर
- 09625/26 उदयपुर-पटना-उदयपुर 14 नवंबर से 28 नवंबर तक

रेलवे प्रशासन ने 27 जोड़ी ट्रेनों में 49 कोच बढ़ाने की घोषणा 27 अक्टूबर को ही कर दी थी. हालांकि इन सभी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाने के बाद भी प्रतीक्षा सूची कम नहीं हो रही है. दरअसल रेलवे प्रशासन ने मुम्बई रूट पर अधिक ट्रेनें बढ़ाई हैं, जबकि अपेक्षाकृत रूप से बिहार रूट पर ट्रेनों की संख्या कम है. ऐसे में जरूरत इस बात की है कि रेलवे प्रशासन जयपुर से पटना, लखनऊ, वाराणसी, काेलकाता आदि रूटों के लिए भी अतिरिक्त ट्रेनें संचालित करे, जिससे कन्फर्म सीट चाहने वाले यात्रियों को राहत मिल सके.

यह भी पढे़ं- 

विधानसभा चुनाव-2023: नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन  9 प्रत्याशियों ने छोड़ा मैदान

चुनावी माहौल में 'गारंटी' का जादू दिखाकर वोट बटोरने की कोशिश, BJP-कांग्रेस लगा रही जोर

Trending news