जयपुर में ईद मिलादुन्नबी पर की गई नमाज अदा, अमन,चैन और खुशहाली के लिए मांगी दुआ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1387388

जयपुर में ईद मिलादुन्नबी पर की गई नमाज अदा, अमन,चैन और खुशहाली के लिए मांगी दुआ

Eid Milad un Nabi : जयपुर में ईद मिलादुन्नबी पर नमाज अदा की गई. अमन,चैन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई.

जयपुर में ईद मिलादुन्नबी पर की गई नमाज अदा, अमन,चैन और खुशहाली के लिए मांगी दुआ

Eid Milad un Nabi : कोटपूतली समेत जयपुर ग्रामीण के विभिन्न कस्बों में ईद मिलादुन्नबी बड़े धूमधाम से मनाई गई. मिलादुन्नबी मौके पर दरगाह और मजारों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से नमाज अदा की. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला और एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी. साथ ही मुख्तसर महफिल-ए-मिलाद का आयोजन किया गया. इसमें कुरान की तिलावत के साथ महफिल की शुरुआत हुई.

जिसके बाद नातख्वानी के बाद ओलामा-ए-किराम के बयानात हुए. इसमें हजरत मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. अंत में फातिहाख्वानी के बाद मुल्क में अमन-शांति की दुआ की की गई. छोटेे बच्चों को सीरनी दी गई. कोटपूतली की नूरी मस्जिद में ईदमिलादुन्नबी मनाई. इस मौके पर बच्चो ने नबी की शान में कई प्रस्तुतियां दी. बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन मौलाना अशफाक ने किया.

Reporter- Amit Yadav

ये भी पढ़े..

शरद पूर्णिमा पर राजस्थान के इस गांव में खुद पधारतें हैं भगवान कृष्ण, लगता है 3 दिन का मेला

नागौर के एक लड़के ने बदल दी किसानों की किस्मत, राष्ट्रपति ने भी किया सम्मान, अब सेना कर ही उपयोग

 

 

Trending news