Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2120872
photoDetails1rajasthan

राजस्थान का सबसे पुराना संग्रहालय अल्बर्ट हॉल, आज भी पर्यटकों की पहली पसंद

Albert Hall Museum: जयपुर के प्रसिद्ध अल्बर्ट हॉल को साल 21 फरवरी 1887 को पर्यटकों के लिए खोला गया था. आज इस संग्रहालय का 138 वा स्थापना दिवस है. इस मौके पर यहां पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. 

1/6

राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी जयपुर के रामनिवास बाग में अजमेरी गेट के पास स्थित अल्बर्ट हॉल पर्यटन के मानचित्र में आकर्षण केंद्र है.

2/6

यह राजस्थान का सबसे पुराना संग्रहालय है जो अपने अद्भुत कला संग्रह और दीर्घाओं के लिए प्रसिद्ध है. इस बिल्डिंग को भारत-अरबी शैली में बनाया गया है जो इसे सबसे अलग और खूबसूरत बनाता है. 

3/6

अल्बर्ट हॉल की स्थापना 6 फरवरी 1876 को गई थी, जिसे 21 फरवरी 1887 को पर्यटकों के लिए खोला गया था. 

4/6

अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में अदभूत पेंटिंग, कलाकृतियां, आभूषण, कालीन, धातु, पत्थर और हाथीदांत की मूर्तियां आदि मौजूद हैं. 

5/6

आज अल्बर्ट हॉल का 138 वा स्थापना दिवस है.  इस अवसर पर आज पर्यटकों को संग्रहालय में निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है. अल्बर्ट हॉल प्रशासन की ओर से पर्यटकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. 

6/6

स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कालबेलिया नृत्य और लोक कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुति का आयोजन किया गया है.