Rajasthan Politics: राजस्थान में बिजली के दाम बढ़े तो गोविंद सिंह डोटासरा ने BJP पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने आगामी 5 सीटों पर उपचुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
Trending Photos
Rajasthan Politics: राजस्थान में 5 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले बिजली के दाम बढ़ा दिए गए हैं. इसको लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra)ने बड़ा बयान दिया है.
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटसरा ने कहा,'' उपचुनाव की पांचों सीटें भाजपा हारेगी. प्रदेश में बिजली महंगी कर दी गई है. जिसको लेकर कांग्रेस ब्लॉक -जिला स्तर पर प्रदर्शन करेगी. साथ ही सदन में कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा जाएगा.सदन में मंत्री नहीं आते, सीएम कार्यवाही नहीं देखते.''
राजस्थान में बढ़े बिजली के दाम (electricity prices in Rajasthan)
बता दें कि राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर झटका लगेगा. आरईआरसी यानि राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (Rajasthan Electricity Regulatory Commission) ने बिजली का नया टैरिफ प्लान जारी किया है. साल 2024-25 के लिए जारी किए गए प्लान में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी न करते हुए इसके फिक्स चार्जेज बढ़ा दिए गए हैं. जिसका सीधा असर आने वाले बिलों में देखने को मिलेगा.
राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने घरेलू ही नहीं इंडस्ट्रियल, एग्रीकल्चर कनेक्शन के भी टैरिफ में बदलाव किया है. बताया जा रहा है कि ये बदलाव बिजली कंपनियों की डिमांड को देखते हुए किया गया है. अब बढ़ी हुई दरें एक अगस्त से लागू हो जाएगी. जिससे सितम्बर और अक्टूबर महीने में आने वाले बिलों में ये फिक्स चार्चेज बढ़कर आएंगे.
घरेलू श्रेणी के बिजली उपभोक्ता महीने की 50 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले बीपीएल, आस्था कार्ड धारी और अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को 150 रुपये महीना स्थाई शुल्क देना होगा. वहीं बिजली का चार्ज लगेगा 4.75 रुपये प्रति यूनिट लगेगा. पहले बीपीएल, आस्था कार्ड धारियों का 3.75 रुपये प्रति यूनिट चार्ज लग रहा था. स्थाई शुल्क 100 रुपये था.
अन्य बिजली उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 3.85 रुपये देना होता था. स्थाई शुल्क 125 रुपये था. 150 यूनिट तक खपत वाले सामान्य बिजली उपभोक्ता उन्हें अब हर महीने फीक्स चार्ज के रूप में 250 रुपये देने होंगे. पहले 230 र महीने फिक्स चार्ज था. 150 से 300 यूनिट तक खपत वाले बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने फिक्स चार्ज के रूप में 300 रुपये देने होंगे.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: गृह क्लेश और आमदनी बढ़ाने के लिए घर के मंदिर में बनाए ये 3 शुभ चिन्ह, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर!