Rajasthan Tourism: राजस्थान में चुनाव,पर्यटन सीजन,शादियों की धूम, होटल उद्यमियों और ट्रेवल एजेंटस के प्री बुकिंग से उत्साह, इजरायल और हमास युद्ध से विदेशी पर्यटकों में खलल, युद्ध के चलते अक्टूबर माह में पर्यटकों में कमी रहेगी
Trending Photos
Rajasthan Tourism: राजस्थान में चुनाव,पर्यटन सीजन और शादियों की धूम के चलते पर्यटन उधोग में धूम देखी जा रही है. लेकिन इजरायल और हमास के बीच युद्ध के चलते विदेशी पर्यटकों के भ्रमण पर कमी देखी जाएगी. फिलहाल अक्टूबर माह में देशी—विदेशी पर्यटकों की कमी देखी जाएगी. क्योंकि प्रदेश में श्राद्ध और नवरात्र के चलते देशी पर्यटकों की धार्मिक भावनाएं बढ जाने से आवागमन में कमी देखी जा सकती है.
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप चंदेला ने बताया कि अक्टूबर माह में प्रदेश में श्राद्ध और नवरात्र के चलते लोगों में धार्मिक भावनाएं बढ जाने से पर्यटकों में कमी देखी जा रही वहीं चुनावी पर्यटन भी देखने को मिलेगा. प्रदेश में चुनाव होने से पर्यटक चुनावी सभा,रैली में राजस्थान की वेशभूषा आकर्षित करेगी. पर्यटक राजस्थान के चुनाव में किस तरह से वोटर्स को लुभावने तरीके अपनाते नजर आते है. अगले दो महीने नवंबर और दिसंबर में देशी—विदेशी पर्यटकों की धूम देखी जाएगी. आल राजस्थान कार टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि प्रदेश में त्यौहारी सीजन,पर्यटन सीजन और शादियों की धूम के चलते 50 प्रतिशत देशी—विदेशी पर्यटकों ने पहले से ही होटल और ट्रेवल्स की प्री बुकिंग्स करा दी है. लेकिन कुछ विदेशी पर्यटकों ने बुकिंग्स को कैंसिल भी करा रहे है. इसका मुख्य कारण इजरायल और हमास के बीच युद्ध के चलते विदेशी पर्यटक आने से डर रहे है.
राजस्थान में आगामी समय में विधानसभा चुनाव के साथ साथ, पर्यटन सीजन भी अपने चरम पर रहेगा. एक और शादी ब्याय के अबूझ सावे, दिपावली पर्व और देवउठनी एकादशी जैसे धार्मिक पर्व की धूम रहेगी. हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े उद्यमियों ने पर्यटकों के लिए बजट पैकेज तैयार कर लिया है. साथ ही शादी विवाह के लिए थीम बेस्ड फंक्शंस की तैयारिया है. अक्टूबर के बाद नवंबर और दिसंबर महीने में राजस्थान का पर्यटन नये रिकॉर्ड्स बनाएगा. कोरोना के बाद इस बार पर्यटन सीजन में पर्यटन उधमियो के लिए फ़ाइयदेमंद साबित होगा. हालाँकि इज़रायल और हमास युद्ध के चलते विदेशी पर्यटकों की कमी राजस्थान को खल सकती है.
यह भी पढ़ेंः
उदयपुर-सलूम्बर-मालवी-गोगुन्दा में क्या है कांग्रेस का काउंटर प्लान! दिग्गजों पर लगेगा दांव?
'अशोक गहलोत की सरदारपुरा सीट पर भी जीतेगी BJP', पार्टी के बड़े नेता के इस दावे की क्या है वजह