March Bank Holidays in Rajasthan: मार्च में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय पर निपटाएं काम, यहां देखें लिस्ट
Advertisement

March Bank Holidays in Rajasthan: मार्च में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय पर निपटाएं काम, यहां देखें लिस्ट

Bank holidays in March ​​मार्च 2023 में त्योहारों की छुट्टिया और वीकेंड मिलाकर मार्च में कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे. 

March Bank Holidays in Rajasthan: मार्च में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय पर निपटाएं काम, यहां देखें लिस्ट

March Bank Holidays in Rajasthan: मार्च का महीना आते ही सबको होली की याद आने लगती है. वहीं इस महीने में बैंक में काम करने वालों की शामत. क्योंकि बैंक में यह महीना क्लोजिंग का  रहता है. और इ बार तो होली जस्द होने के कारण है बैंकों में काम का प्रशर दुगुना हो गया है. 

वहीं अगर मार्च महीने के कैलेंडर को समझेंगे तो इस बार मार्च महीने में बैंकों की 8 छुट्टियां है.  राजस्थान की बात करे तो बैंकों में  पूरे मार्च में 4 रविवार  5, 12, 19 और 26 मार्च को छुट्टी होगी.  इसी तरह से पूरे महीने में से सिर्फ 2 शनिवार 11 और 25 मार्च बैंक बंद रहेंगे. वहीं 7 मार्च को धुलंडी और 30 मार्च को रामनवमी  का अवकाश  होगा. ऐसे में इस बार कुल मिलाकर 8 छुट्टियां मार्च क्लोजिंग के मंथ पर भारी पड़ने वाली है.  गौरतलब है कि भारत में सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय बैंकों को मिलाकर 5300 से ज्यादा शाखाएं है, ये राजस्थान में है.  

जानकारों की मानें तो  बैंकों में मार्च के महीने में काम काफी होता है. अपभोक्ता अपने खातों और लोन को बैंक में आकर सेटलमेंट करते हैं. इसके साथ ही बैलेंसशीट भी तैयार करवाया जाता है , लेकिन इस बार  होली सहित मार्च के महीने में 8 छुट्टियां आ रही है. ऐसे में क्लोजिंग के दौरान बैंक कार्मिकों के साथ व्यापारियों, चार्टड अकाउटेंट और अकाउंट के क्षेत्र में जुड़े कार्मचारियों का काम काफी बढ़ जाता है. राज्य की छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  के जरिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी की जाती है. जिससे लोग वक्त रहते अपने जरूरी कामों को को समय पर निपटा लें.

 गौरतलब है कि वित्तिय वर्ष 2022 और 23 का समापन मार्च महीने के साथ होगा, हमेशा की तरह 31 मार्च को बैंकों के साथ व्यापारियों के खातों की भी क्लोजिंग होगी. 

Trending news