राजस्थान की लुटेरी दुल्हन...! लूट के लिए पति ने करवाईं पत्नी की 4 शादियां फिर...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1760966

राजस्थान की लुटेरी दुल्हन...! लूट के लिए पति ने करवाईं पत्नी की 4 शादियां फिर...

Luteri Dulhan: राजस्थान के अलवर में एक और लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने पकड़ा है. बताया जा रहा है कि पति खुद अपनी पत्नी की शादी करवाता था, और फिर दोनों नकदी-ज्वैलरी लेकर फरार हो जाते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

 

राजस्थान की लुटेरी दुल्हन...! लूट के लिए पति ने करवाईं पत्नी की 4 शादियां फिर...

Luteri Dulhan: राजस्थान में लुटेरी दुल्हनों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शादी के नाम पर लड़के पक्ष से भारी रकम ली जाती है और फिर जैसे ही मौका मिलता है, ये दुल्हनें अपने ससुराल से ज्वेलरी और नकदी सहित भाग जाती हैं. बताया जा रहा है कि अलवर जिले की पुलिस ने ऐसी एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जिसका पति खुद ही अपनी पत्नी की शादी करवाता था. 

अब तक आरोपी अपनी बीवी की चार शादियां करवा चुका है, इसके लिए उसने लड़कों से भी भारी रकम ली थी. शादी के कुछ दिन बाद उसकी पत्नी मौका देखकर घर में रखी गई ज्वेलरी और नकदी पर हाथ देती और फिर अपने पति के साथ भाग जाती थी. लेकिन, अब दोनों पुलिस की हिरासत में हैं. चलिए, जानते हैं कि यह कुख्यात जोड़ा शादी के बहाने लोगों को कैसे ठग रहा था.

लुटेरी दुल्हन से शादी में खर्च हुए 8 लाख

जानकारी के मुताबिक, अलवर जिले के बानूसर के मीना मोहल्ला में रहने वाले हरिमोहन मीना (36) का विवाह मधुनी, असम निवासी दीप्ति नाथ से 3 जून को हुआ. हरिमोहन के परिवार ने शादी में आठ लाख रुपये खर्च किए थे. चार लाख रुपये लोयकालिता था को दिए गए, जो बालेटा नलबारी, असम में रहती हैं. और बाकी का पैसा शादी में खर्च किया गया. शादी के कुछ दिनों बाद, हरिमोहन को अपनी पत्नी दीप्ति पर संदेह होने लगा. ऐसा महसूस हो रहा था कि वह भागने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने इसे अपने परिवार के सदस्यों को भी बताया.

लुटेरी दुल्हन को लेने आया पुरान पति

21 जून के दोपहर में उसके घर के बाहर एक कार रुकी और उसमें बैठे ड्राइवर ने हॉर्न बजाया. हॉर्न की आवाज सुनकर, दीप्ति अपने घर के अंदर से दौड़ते हुए कार में बैठ गई. हरिमोहन के बड़े भाई हेमराम ने पीछे से बाहर निकलते ही महसूस किया कि दीप्ति भाग रही हैं, उन्होंने अन्य परिवार के सदस्यों को भी बुलाया. इसके बाद, सभी लोग कार के सामने खड़े हो गए, ताकि वे भागने ना सकें. परिवार के सदस्यों ने कार के सामने खड़े होकर दीप्ति को रोकने की कोशिश की.

जब दोनों पकड़े गए और पूछताछ की गई, तो कार में बैठे युवक ने बताया कि वह इस कार को लोयकलिथा के कहने पर कोटपुतली (Kotpatli) से लाया था. दीप्ति घर से ज्वेलरी और पैसे लेकर उसके साथ भागने वाली थी. इसके बाद, रिश्तेदार ने उन्हें पुलिस स्टेशन ले गए. पुलिस दीप्ति से पूछताछ करती ही रही, तो उसने बताया कि उसे पहले से ही शादी हो चुकी है. लोयकलिथा उसका पति है. और उनके दो बच्चे हैं. पुलिस ने जब लोयकलिथा से पूछताछ की, तो उसने हरिमोहन के परिवार को दोषी ठहराया कि वे दीप्ति को अपने घर लुभाने आए थे.

पुलिस कर रही लुटेरी दुल्हन केस की जांच

पुलिस जब मामले की जांच करने लगी, तो सामने आया कि आरोपी लोयकलिथा ने दीप्ति की फिर से शादी की थी. लोयकलिथा अपनी पत्नी के साथ लोगों को शादी के नाम पर ठगने का काम करता था. आरोपी लोयकलिथा ने अबतक दीप्ति की चार शादियां करवाई हैं. आरोपी दीप्ति को अविवाहित बताकर उससे शादी करवाता था. उसके बदले, वह लड़कों से भारी रकम लेता था. शादी के कुछ दिनों बाद, दीप्ति लोयकलिथा को अपना पता भेजती थी. लगभग 15 दिनों के बाद दीप्ति घर में रखे गए ज्वेलरी और पैसे को इकट्ठा करके लोयकलिथा के साथ फरार हो जाती थी, लेकिन इस बार उनकी योजना सफल नहीं हुई और दोनों को पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़ें...

चार नहीं, 8 होंगे सावन सोमवार, 19 साल बाद सावन में बन रहा ये बड़ा योग

Trending news