प्रदेश में बीते कुछ दिनों से गर्मी ने एक बार फिर से अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. दिन में जहां सूर्य की तपिश लोगों को जमकर झुलसा रही है तो वहीं रात की उमस भी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 42 डिग्री के पार दर्ज किया गया.
Trending Photos
Jaipur: राजधानी दिल्ली में जबरदस्त आंधी बारिश ने रिहाशियों को गर्मी से तो राहत दी. मगर आधे घंटे के तेज तूफान ने दिल्ली की तस्वीर बदल दी. तूफान कुछ इस कदर था कि रिहायशियों के साथ साथ प्रकृति को एक बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. वहीं, राजस्थान में बीते कुछ दिनों से गर्मी ने एक बार फिर से अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. दिन में जहां सूर्य की तपिश लोगों को जमकर झुलसा रही है तो वहीं रात की उमस भी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 42 डिग्री के पार दर्ज किया गया. वहीं, करीब आधा दर्जन जिलों में दिन का तापमान 44 डिग्री के पार दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों में 45.6 डिग्री के साथ करौली में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. साथ ही बीती रात 31.7 डिग्री के साथ कोटा में सबसे गर्म रात दर्ज की गई. करीब एक दर्जन जिलों में लू के थपेड़ों ने भी लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: मेष, वृषभ और कन्या राशि वालों के लिए आज खास दिन, जानिए आपका राशिफल
कहीं गर्मी का सितम तो कहीं मिली हल्की राहत
बीती रात प्रदेश में मिला जुला रहा रात का तापमान
करीब एक दर्जन जिलों में करीब 1 डिग्री तक बढ़ा रात का पारा
तो करीब आधा दर्जन जिलों में 1 से 2 डिग्री तक गिरा रात का पारा
बीती रात 31 जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री नीचे किया गया दर्ज
31.7 डिग्री के साथ कोटा में सबसे गर्म रात की गई दर्ज
जयपुर में भी बीती रात 31.5 डिग्री दर्ज किया गया रात का तापमान
हालांकि करीब सभी जिलों में रात का तापमान 26 डिग्री के पार दर्ज
प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस का सितम अपने तीखे तेवर दिखा रहा है. बीते 24 घंटों रात का तापमान मिला जुला दर्ज किया गया. बीती रात करीब आधा दर्जन जिलों में रात के तापमान में हल्की गिरावट ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी तो वहीं करीब एक दर्जन जिलों में हल्की बढ़ोतरी के साथ ही लोगों को गर्मी ने सताया भी. बीती रात प्रदेश के 31 जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. साथ ही बीती रात कोटा में 31.7 डिग्री के साथ सबसे गर्म रात दर्ज की गई.
प्रदेश में बीती रात मिला जुला रहा रात का तापमान
कहीं हल्का बढ़ा तो कहीं हल्का गिरा रात का तापमान
अजमेर 29.5 डिग्री, भीलवाड़ा 27.1 डिग्री, वनस्थली 28.9 डिग्री
अलवर 26.6 डिग्री, जयपुर 31.5 डिग्री, पिलानी 28.7 डिग्री
सीकर 25.5 डिग्री, कोटा 31.7 डिग्री, बूंदी 29.5 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 27.5 डिग्री, डबोक 28.4 डिग्री, बाड़मेर 27.6 डिग्री
जैसलमेर 26.4 डिग्री, जोधपुर 29.5 डिग्री, फलौदी 29.8 डिग्री
बीकानेर 28.2 डिग्री, चूरू 27 डिग्री, श्रीगंगानगर 26.4 डिग्री
धौलपुर 27.8 डिग्री, नागौर 28.6 डिग्री, डूंगरपुर 27.2 डिग्री
जालोर 28.2 डिग्री, सिरोही 28.6 डिग्री, करौली 26.5 डिग्री रहा पारा
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 4 जून तक नौतपा की भीषण गर्मी लोगों को सताती हुई नजर आएगी. वहीं, कुछ जिलों में धूलभरी हवाओं के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश लोगों को गर्मी से राहत भी दे सकती है. साथ ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.