Rajasthan Weather Update: नए साल पर घने कोहरे की आगोश में राजस्थान! सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, जानें कब मिलेगी राहत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2583414

Rajasthan Weather Update: नए साल पर घने कोहरे की आगोश में राजस्थान! सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, जानें कब मिलेगी राहत

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में नव वर्ष के मौके पर सर्द हवा से लोग कांपते दिखे. ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह पर आग जलाकर ठंड दूर करते दिखे. वहीं, नेशनल हाईवे 158 पर वाहनों का आवागमन कोहरे के कारण कम देखने को मिला.

 

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान मौसम ने बुधवार को अचानक करवट बदली. नए साल के पहले दिन मौसम पूरी तरह से बदला हुआ नजर आया. सुबह लोग उठे तो शहर को कोहरे के आगोश में देखा. खुले मैदान और नदी तालाब के आसपास कोहरा काफी घना था. वहीं, सर्द हवाओं ने सिहरन बढ़ा दी. इसके चलते लोग सुबह काफी समय तक तो बिस्तरों से नहीं निकले और चाय की चुस्कियों का आनंद लेते रहे. वहीं, घने कोहरे के चलते ट्रेन और बसें देरी से चलीं. 

भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों में पिछले दो दिनों से तेज ठंड का आलम देखने को मिला है. बुधवार सुबह पेड़-पत्तियों और वाहनों पर हल्की बर्फ की परत भी जम गई. सर्द हवाओं से लोग कांपते नजर आए. आसींद हाड़ कंपाती ठंड और बारिश से परेशान लोगों ने मंगलवार को सबसे सर्द रात बताई. सुबह खुले मैदान ने खड़ी बाईक, फोर व्हीलर के कवर पर हल्की बर्फ की परत जमी दिखाई दी है. वाहन चालकों ने इसे खुरच कर दूर किया. इसके साथ ही कई वर्षों बाद खारी नदी आने के कारण आसींद क्षेत्र में खेती को लेकर किसानों में खास उत्साह देखने को मिला है.

झुंझुनूं मे नए साल की पहली सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हुई. कोहरा से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम होने के चलते गाड़ियों की रफ्तार भी कम रही. जिलेभर में कोल्ड वेव के साथ दिन में भी रात जैसी स्थिति बनी हुई है. पिलानी मौसम विभाग के अनुसार जिले का अधिकतम तापमान 16.6℃ और न्यूनतम 5℃ डिग्री दर्ज किया. हवा में 85% नमी के चलते जिले भर में लगातार चौथे दिन भी घना कोहरा छाया है. हालांकि हवा मे नमी फसलों में अच्छी ग्रोथ का काम कर रही है.

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, उत्तर भारत में कल से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिवेट होने से उत्तर से आने वाली सर्द हवा रुक जाएगी, जिससे दिन और रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी. दिन में आसमान साफ होने के साथ तेज धूप निकलेगी. 

ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न में भंग डालने पहुंचा टाइगर, 3 लोगों पर मारा पंजा, दहशत में लोग 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news