Jaipur: आज से NFSA में नाम जुड़ने वाले आवेदनों की जांच शुरू, इनको दी जाएगी प्राथमिकता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1354582

Jaipur: आज से NFSA में नाम जुड़ने वाले आवेदनों की जांच शुरू, इनको दी जाएगी प्राथमिकता

कोविड के समय 9 तरह के ऐसे कैटेगिरी के व्यक्तियों को सरकार ने आर्थिक सहायता मुहैया करवाई थी, जिनकी आर्थिक स्थिति कोविड के समय खराब हो गई थी. 

Jaipur: आज से NFSA में नाम जुड़ने वाले आवेदनों की जांच शुरू, इनको दी जाएगी प्राथमिकता

Jaipur: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम जोड़ने का काम आज से शुरू हो गया है. इसके लिए आज से पोर्टल खोला गया है. जिसमें उन लोगों के नाम जोड़े जाएंगे, जिन्होंने इस साल अप्रैल-मई में आवेदन किए थे. इस योजना में सरकार इस बार 20 लाख व्यक्तियों के नाम NFSA में जोड़ेगी. इसमें कोविड के समय जिन लोगों को सरकार ने आर्थिक सहायता मुहैया करवाई थी उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.

 पिछले दिनों फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट राजस्थान के सेक्रेट्री ने डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एण्ड कम्युनिकेशन (डीओआईटी) के कमिश्नर को पत्र लिखकर पोर्टल को 16 सितम्बर से खोलने के लिए कहा है. पोर्टल में इस बार कोविड सहायता प्राप्त लोगों के लिए अलग से कोड जनरेट किया है.

जिनमें इन लोगों को शामिल किया जाएगा. आपको बता दें कि कोविड के समय 9 तरह के ऐसे कैटेगिरी के व्यक्तियों को सरकार ने आर्थिक सहायता मुहैया करवाई थी, जिनकी आर्थिक स्थिति कोविड के समय खराब हो गई थी. इसमें सड़कों पर खुले में रहकर सामान बेचने वाले, कुली, गाडिया-लुहार, घरों में साफ-सफाई या खाना बनाने वाले, घुमंतू-अर्द्ध घुमंतू, ठेला-रेहड़ी वाले, स्ट्रीट वेंडर्स, कंस्ट्रक्शन मजदूर, रद्दी बिनने वाले और ऑटो या रिक्शा चलाने वाले शामिल है.

जयपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें-  बाड़मेर: जिला अस्पताल में दो करोड़ की लागत से लगी चार मशीनें, विधायक ने किया लोकार्पण

Trending news