Jaipur news: जयपुर नगर निगम हैरिटेज की कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव का कार्यकाल सरकार ने 60 दिन के लिए बढ़ा दिया है. यानि की 24 जनवरी तक राज्य सरकार ने कुसुम यादव का कार्यवाहर मेयर बतौर कार्यकाल बढाया हैं. तत्कालीन मेयर मुनेश गुर्जर को पद से हटाने के बाद 23 सितंबर को सरकार ने आदेश जारी करते हुए कुसुम यादव को कार्यवाहक मेयर नियुक्त किया था.
उस समय इनका कार्यकाल 60 दिन का था, जो 24 नवंबर को पूरा हो गया था. कयास लगाए जा रहे थे कि कल ही सरकार आदेश जारी करके इनके कार्यकाल का एक्सटेंशन करेगी. आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी द्वारा चालान पेश करने के बाद मुनेश गुर्जर को सरकार ने पार्षद और मेयर के पद से निलंबित कर दिया था.
मुनेश के पति सुशील गुर्जर के साथ दो अन्य व्यक्तियों को पट्टा जारी करने की एवज में रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया था. इस प्रकरण में एसीबी ने मुनेश गुर्जर को भी आरोपित बनाया था. कुसुम यादव ने साल 2020 में हुए नगर निगम चुनावों में बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उस समय उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को हराकर वार्ड 74 से चुनाव जीतकर पार्षद बनी.
हालांकि जीत के बाद वे खुद बीजेपी गई और उन्होंने बीजेपी को समर्थन दिया, जिसके कुछ समय बाद बीजेपी ने उन्हें वापस प्राथमिक सदस्यता दी. दरअसल नगर निगम ग्रेटर और नगर निगम हैरिटेज दोनों में चार साल के कार्यकाल के दौरान 2-2 मेयर अब तक नियुक्त हो चुके हैं. इससे पहले गहलोत सरकार के समय ग्रेटर निगम में वर्तमान मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर के अलावा यहां कार्यवाहक के तौर पर शील धाबाई भी रही थी. वहीं अब भजनलाल सरकार में मुनेश गुर्जर के निलंबित होने के बाद कुसुम यादव को कार्यवाहक मेयर लगाया है.