Udaipur News: मेवाड़ पूर्व राज परिवार के वरिष्ठ सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद आज उनके पुत्र विश्वराज सिंह मेवाड़ का चित्तौड़गढ़ के फतह पैलेस में राजतिलक होगा. राजतिलक दस्तूर के बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ के सिटी पैलेस परिसर में स्थित धूणी दर्शन और कैलाशपुरी स्थित मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग जी मंदिर में दर्शन करने का कार्यक्रम है.
लेकिन राज परिवार में संपत्ति विवाद का असर दोनों ही कार्यक्रम पर देखने को मिल रहा है. इसी को लेकर महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउंडेशन और एकलिंग जी ट्रस्ट की ओर से एक आम सूचना जारी कर दोनों ही स्थान पर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.
हालांकि एकलिंग जी मंदिर में तो आम भक्तों के लिए दर्शन खोल रखे हैं, लेकिन सिटी पैलेस का म्यूजियम आज पूर्ण रूप से बंद है. जिसके चलते सिटी पैलेस के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं. वहीं दोनों मुख्य दरवाजा पर पुलिस का जाप्ता तैनात कर दिया है.
हालांकि पूर्व सूचना के आधार पर प्रशासन ने दोनों ही पक्षों के बीच आपसी सहमति बनाने का प्रयास किया. लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. आपको बता दें कि संपत्ति विवाद के चलते इन दोनों ही स्थान पर महेंद्र सिंह मेवाड़ के छोटे भाई अरविंद सिंह मेवाड़ के परिवार का कब्जा है. वे महाराणा मेवाड़ चेरीटेबल फाउंडेशन और एकलिंग जी ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं.