Jhunjhunu News: काजड़ा गांव का जवान शहीद, गांव में छाया मातम, सम्मान में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2530606

Jhunjhunu News: काजड़ा गांव का जवान शहीद, गांव में छाया मातम, सम्मान में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

Jhunjhunu News:  जिले के काजडा गांव निवासी सेना में हवलदार विनोद सिंह शेखावत रविवार को शहीद हो गए.  शनिवार देर रात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी, उनको इम्फाल लाया गया था. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

Jhunjhunu News: काजड़ा गांव का जवान शहीद, गांव में छाया मातम, सम्मान में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
Jhunjhunu News: जिले के काजडा गांव निवासी सेना में हवलदार विनोद सिंह शेखावत रविवार को शहीद हो गए.  शनिवार देर रात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी, उनको इम्फाल लाया गया था. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनको शहीद का दर्जा दिया गया है.
 
शहादत की खबर के बाद गांव में माहौल गमगीन हो गया. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी चिड़ावा कर्नल सुरेश जांगिड़ ने बताया कि शहीद विनोद की पार्थिव देह सोमवार शाम को जयपुर पहुंचेगी. मंगलवार को शहीद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
 
सेना में हवलदार विनोद सिंह शेखावत के सम्मान में काजड़ा गांव में मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इसके लिए युवाओं ने तैयारी कर ली है. डीजे पर देशभक्ति की धुनों के बीच गांव के लाडले को अंतिम विदाई दी जाएगी. वहीं तहसीलदार चंद्रशेखर यादव ने बताया कि अंतिम संस्कार स्थल पर साफ-सफाई का कार्य करवाया जाएगा. अभी परिवार के निकट सदस्यों को इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
 
इधर गांव के विष्णु शर्मा ने बताया कि विनोद सिंह 2004 में सेना में भर्ती हुए थे. पत्नी और बच्चे जयपुर में रहते हैं. उनके दो बेटी एक बेटा है. तीनों बेटे बेटियां जयपुर में रहकर तैयारियां कर रहे हैं. एक बेटी नीट की तैयारी कर रही है. बच्चों को पढ़ाने के लिए जयपुर रखते थे.
 
गांव के समाज सेवी विक्रम शर्मा उर्फ नेताजी ने बताया कि विनोद सिंह मिलनसार थे. जब भी छुट्टी पर आते थे युवाओं को उच्च शिक्षा व खेलों के लिए प्रेरित करते थे. वे सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते थे. युवाओं को सेना में भर्ती के टिप्स भी देते थे.

Trending news