Trending Photos
Jodhpur News: जोधपुर जोधपुर के बालेसर कस्बे के समीन भारतमाला हाइवे पर सीएनजी टैंकर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते टैंकर धू धू कर जलने लगा. हाईवे होने की वजह से तत्काल दमकल वाहन को सूचना दी गई लेकिन करीब एक घंटे तक दमकल मौके पर नही पहुंची.
जयपुर के भांकरोटा हादसे के बाद से ही प्रशासन ने बडे बडे दावे किए थे लेकिन उसके बावजूद जोधपुर में भारतमाला हाइवे पर आज फिर हादसे के बाद लापरवाही देखने को मिली है. भारतमाला हाइवे पर जियाबेरी के पास अचानक सीएनजी टैंकर में आग लग गई. अचानक आग लगने पर टैंकर के चालक व सहयोगी ने कूदकर अपनी जान बचाई. अचानक आग लगने से आसपास के क्षेत्र में भी अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला.
बालेसर थानाधिकारी नरपतदान रतनू मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे. भारतमाला पर टैंकर में आग से बडा हादसा हो सकता था लेकिन वहा पर पुलिस ने सूझ बुझ से एक किलोमीटर पहले ही ट्रैफिक को रूकवा दिया जिससे दोनो तरफ गाड़ियों का काफिला जमा हो गया. हाइवे पर लम्बा जाम होने के बावजूद हाइवे अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिल रही थी और दमकल वाहन एक घंटे तक नही पहुंचा.
ये भी पढ़ें- इन कारणों से बार-बार असफल हो रहे मासूम बच्ची को बचाने के लिए ऑपरेशन,150 फीट गहरे बोरवेल में 115 घंटों से ले रही है सांसे
ये भी पढ़ें- Rain Alert in Rajasthan: राजस्थान में बारिश का कहर, भारी ओलावृष्टि से दौसा में तबाही, कोहरे से विजिबिलिटी हुई जीरो, झमाझम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!