जयपुर- चोरों ने किया लाखों रुपए की नगदी पर हाथ साफ, पड़ोसियों के जगने पर मौके से हुए फरार
Advertisement

जयपुर- चोरों ने किया लाखों रुपए की नगदी पर हाथ साफ, पड़ोसियों के जगने पर मौके से हुए फरार

Jaipur latest news: राजस्थान की राजधानी जयपुर के कस्बे के पुराना रोड स्थित सैनी खाद बीज भंडार पर चोरों ने शटर तोड़कर नगदी चुराई. दुकान मालिक हनुमान सहाय सैनी ने बताया कि दुकान के गले में 1 लाख 70 हजार की नगद राशि रखी थी. 

 जयपुर- चोरों ने किया लाखों रुपए की नगदी पर हाथ साफ, पड़ोसियों के जगने पर मौके से हुए फरार

Jaipur news: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की विभिन्न स्थानों पर गस्त और नाकाबंदी के बावजूद पावटा कस्बे के मुख्य बाजारों में चोरों ने दो दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. कस्बे के पुराना रोड स्थित सैनी खाद बीज भंडार पर चोरों ने शटर तोड़कर नगदी चुराई. दुकान मालिक हनुमान सहाय सैनी ने बताया कि दुकान के गले में 1 लाख 70 हजार की नगद राशि रखी थी. 

यह भी पढ़े- प्रदेश में सर्दी की दस्तक लेकिन हवा में घुला जहर, इस नवंबर से मिल सकती है राहत

जिसे चोरों ने चुरा लिया ये मामला करीब रात्रि 3:00 बजे पुलिस का फोन आने पर चोरी की वारदात का मालूम चला. दुकान में आकर देखा तो का शटर टूटा हुआ था और दुकान के गल्ले में रखी नगद राशि को चोरों ने चुरा लिया. वहीं कुछ दूरी पर स्थित सुनील पेंट एंड सैनिटरी हाउस पर भी चोरों ने शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया लेकिन पड़ोसियों के जग जाने पर चोर मौके से फरार हो गए. 

यह भी पढ़े- कौन बनेगा जैसलमेर का विधायक? जानें क्या कहता है सियासी गणित

सीसीटीवी फुटेज में तीन अज्ञात बाइक सवार भागते हुए दिख रहे हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खगाल कर मामले की जांच कर रही है. प्रागपुरा थाना अधिकारी राजवीर ने बताया की रात्रि में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यहां मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े- Elvish Yadav : बिग बॉस फेम एल्विश यादव को कोटा से पकड़ा फिर छोड़ा, जानिए माजरा

Trending news