Jaipur News:राजस्व लक्ष्य वसूली में RTO द्वितीय निकला आगे,RTO प्रथम ने उठाए सवाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2166061

Jaipur News:राजस्व लक्ष्य वसूली में RTO द्वितीय निकला आगे,RTO प्रथम ने उठाए सवाल

Jaipur News:प्रदेश में राजस्व लक्ष्य वसूली में कुछ माह पहले तक जयपुर आरटीओ प्रथम सबसे आगे रहता था,लेकिन अब आरटीओ द्वितीय सबसे आगे है.अब रैंकिंग को लेकर प्रतिद्वन्द्विता देखी जा रही है.

Jaipur news

Jaipur News:प्रदेश में राजस्व लक्ष्य वसूली में कुछ माह पहले तक जयपुर आरटीओ प्रथम सबसे आगे रहता था,लेकिन अब आरटीओ द्वितीय सबसे आगे है. लेकिन आरटीओ प्रथम की तरफ से यह तर्क है कि आरटीओ द्वितीय का कोई लक्ष्य ही नहीं है, ऐसे में उनकी रैंकिंग किस आधार पर जारी हो रही है. अब रैंकिंग को लेकर प्रतिद्वन्द्विता देखी जा रही है.

परिवहन विभाग के जयपुर आरटीओ प्रथम और जयपुर आरटीओ द्वितीय के बीच राजस्व लक्ष्य को लेकर प्रतिद्वन्द्विता देखी जा रही है. आरटीओ द्वितीय इन दिनों पूरे प्रदेश में राजस्व लक्ष्य की वसूली में सबसे आगे है. इसके लिए हर माह होने वाली समीक्षा बैठकों में जयपुर आरटीओ द्वितीय धर्मेन्द्र चौधरी की सराहना भी हो रही है. लेकिन रोचक यह है कि जयपुर आरटीओ द्वितीय के राजस्व लक्ष्य में इन दिनों जीरो का अंक दिखाई देता है. 

यानी आरटीओ द्वितीय कार्यालय का कोई राजस्व लक्ष्य ही नहीं है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि आरटीओ द्वितीय को जो लक्ष्य आवंटित किया गया है, वह आरटीओ प्रथम के राजस्व लक्ष्य में जोड़ा गया है. ऐसे में राजस्व लक्ष्य और अर्जन की गणना आरटीओ प्रथम के राजस्व लक्ष्य के साथ की जा रही है. इसे लेकर जयपुर आरटीओ प्रथम के कार्मिकों में नाराजगी देखी जा रही है. आरटीओ प्रथम के कार्मिकों का मानना है कि आरटीओ द्वितीय का लक्ष्य उनके खाते में जोड़े जाने से परफॉर्मेंस खराब हो रही है.

6 महीने था टारगेट, फिर हुआ गायब !

- परिवहन विभाग की लिस्ट में वित्त वर्ष के शुरू में जुड़ा हुआ था राजस्व लक्ष्य
- जयपुर RTO द्वितीय का 377.79 करोड़ जुड़ा हुआ था राजस्व लक्ष्य

- लेकिन पिछले कई महीनों से रिवेन्यू शीट में राजस्व लक्ष्य शामिल नहीं
- तर्क यह कि आरटीओ प्रथम के राजस्व में जोड़ा गया सैकंड का टारगेट

- इसके पीछे रिकॉर्ड ट्रांसफर नहीं हो पाना है बड़ी वजह
- वाहनों का पंजीयन अभी आरटीओ प्रथम द्वारा किया जा रहा

- टैक्स वसूली भी आरटीओ प्रथम द्वारा किए जाने की बात
- इसी वजह से आरटीओ द्वितीय के खाते में राजस्व लक्ष्य शामिल नहीं

हालांकि इन सब तर्कों के बीच आरटीओ प्रथम की रैंक राजस्व अर्जन के लिहाज से प्रदेशभर में दूसरे स्थान पर रह गई है. आरटीओ द्वितीय प्रदेशभर में सबसे आगे है और पहला स्थान हासिल है. परिवहन मुख्यालय के सूत्रों की मानें तो जब तक वाहनों सम्बंधी पूरा रिकॉर्ड ट्रांसफर नहीं होगा, तब तक राजस्व की गणना सही तरीके से होना मुश्किल है.

इस माह के राजस्व अर्जन को लेकर क्या हैं तर्क ?
- पुरानी रिवेन्यू शीट देखें तो जयपुर आरटीओ द्वितीय का है लक्ष्य

- मार्च 2024 के लिए आरटीओ द्वितीय का 58 करोड़ राजस्व लक्ष्य
- 18 मार्च तक आरटीओ द्वितीय का राजस्व अर्जन मात्र 9 करोड़

- वहीं आरटीओ प्रथम का मार्च का लक्ष्य है करीब 146 करोड़
- और राजस्व अर्जन रहा है 93 करोड़

- RTO प्रथम के अफसरों का तर्क, इस तरह रैंक में बहुत पीछे हैं RTO द्वितीय
- वहीं RTO द्वितीय के अफसरों का तर्क, हमारे पास रिकॉर्ड नहीं

- वाहनों का परमिट, पंजीयन अभी भी RTO प्रथम द्वारा किया जा रहा
- टैक्स वसूल करने के लिए आरटीओ प्रथम ने रिकॉर्ड नहीं भेजा

- ऐसे में जब रिकॉर्ड ही नहीं मिला, तो राजस्व कैसे वसूला जाए

यह भी पढ़ें:Jaipur News:आयकर विभाग द्वारा आउटरीच वर्कशॉप का आयोजन,फीडबैक का हुआ आदान प्रदान

Trending news