Pali Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: पाली से पीपी चौधरी की एक बार फिर होगी जीत या संगीता बेनीवाल मारेंगी बाजी?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2276677

Pali Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: पाली से पीपी चौधरी की एक बार फिर होगी जीत या संगीता बेनीवाल मारेंगी बाजी?

Pali Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.ऐसे में देखना होगा कि पाली से पीपी चौधरी की एक बार फिर जीत होगी या संगीता बेनीवाल बाजी मारती हैं. शुरुआती रुझानों में पीपी चौधरी 10 हजार वोट से आगे हैं.

pali lok sabha chunav results 2024

Pali Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को सभी के सामने होंगे. पाली लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर बीजेपी ने पीपी चौधरी (PP Chaudhary) को प्रत्याशी बनाया. वहीं कांग्रेस ने संगीता बेनीवाल ( Sangeeta Beniwal )को उम्मीदवार घोषित किया.वर्तमान में पाली सीट पर पीपी चौधरी सांसद हैं. शुरुआती रुझानों में पीपी चौधरी 10 हजार वोट से आगे हैं.

पाली सीट पर 2019 का वोटिंग प्रतिशत

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के पीपी चौधरी को 9,00,149 वोट मिले थे और उनकी जीत हुई थी. वहीं कांग्रेस के कांग्रेस के बद्रीराम जाखड़ को 4,18,552 वोट मिले थे और उनकी हार हुई थी. ऐसे में करीब 35.4 % जीत का अंतर था.

पाली सीट पर कितने वोटर्स

पुरुष वोटर्स करीब-  1127805

महिला मतदाता करीब- 1033840

2019 में पाली सीट पर मतदान प्रतिशत-62.90% 

पाली सीट चुनावी समीकरण  (Pali Lok sabha chunav result 2024)

पाली लोकसभा क्षेत्र सीरवी, विश्नोई, राजपूत, जाट और अनुसूचित जाति बाहुल्य का क्षेत्र माना जाता है. पाली लोकसभा सीट की बात करें तो इसमें कुल 8 विधानसभा सीट आती है. इनमें जोधपुर जिले की ओसियां, भोपालगढ़ और बिलाड़ा  और पाली की पाली, सोजत, सुमेरपुर, मारवाड़ जंक्शन, बाली शामिल हैं. वर्तमान में छह सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. वहीं दो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. करीब 4, 29, 314 पाली लोकसभा सीट में एससी मतदाता हैं.  वहीं करीब 133,087 पाली लोकसभा सीट में एसटी मतदाता है. 2009 में कांग्रेस के बदरीराम जाखड़ ने इस सीट पर जीत हासिल की थी.

Trending news