जयपुर के कानोता इलाके में लो फ्लोर बस में यात्रा कर रहे वरिष्ठ नागरिक से कंडक्टर द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में लो-फलोर बस के कंडक्टर के एक रिटायर्ड आईएएस को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शुक्रवार सुबह बस कंडक्टर और रिटायर्ड IAS आरएल मीना के बीच किराए को लेकर लड़ाई हो गई. जेसीटीएसएल को मामले के बारे में पता चला तो उन्होंने आदेश जारी कर परिचालक को निलंबित किया.
दरअसल, कंडक्टर ने मीना को उनके स्टॉप कानोता पर नहीं उतारा और नायला पहुंचने पर अतिरिक्त 10 रुपये मांगे. इसके बाद लड़ाई शुरू हुई. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किराए की बात पर कहासुनी हुई. इसके चलते कंडक्टर ने धक्का मारा, जिसके जवाब में रिटायर्ड IAS ने थप्पड़ मार दिया और उसके बाद कंडक्टर ने भी हाथापाई की.
इस दौरान बस के अंदर दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चले. वहीं, यात्रियों ने किसी तरह बीच-बचाव किया. इस घटना के बाद पीड़ित ने कंडक्टर के खिलाफ पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कराया है.
जानकारी के मुताबिक, 75 वर्षीय पीड़ित SMS अस्पताल से बस में बैठकर कानोता जा रहा था. उसने कानोता का टिकट भी लिया था लेकिन रास्ते में उसे नींद की झपकी आ गई.
कानोता से जैसे ही बस रवाना हुई तो उसकी नींद खुल गई और उसने बस को रोकने के लिए कहा कि इस पर कंडक्टर ने बस नहीं रुकवाई और मारपीट शुरू कर दी. अन्य किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे उसकी बदनामी हुई है. पीड़ित ने आरोपी कंडक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर, मामला सामने आने पर JCTSL प्रबन्धन ने कंडक्टर घनश्याम शर्मा को निलंबित कर दिया है. निलंबन काल के दौरान कंडक्टर का मुख्यालय बगराना आगार रहेगा.