Jaipur News: जामताड़ा-मेवात में साइबर ठगों की खुली पोल, मोबाइल सप्लाई कर वारदातों को देते थे अंजाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2588668

Jaipur News: जामताड़ा-मेवात में साइबर ठगों की खुली पोल, मोबाइल सप्लाई कर वारदातों को देते थे अंजाम

Jaipur News: राजधानी की संजय सर्किल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए डकैती की योजना बना रहे एक गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया.

Jaipur News: जामताड़ा-मेवात में साइबर ठगों की खुली पोल, मोबाइल सप्लाई कर वारदातों को देते थे अंजाम

Jaipur News: राजधानी की संजय सर्किल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए डकैती की योजना बना रहे एक गिरोह का पर्दाफाश किया. पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्त में आए बदमाशों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह मोबाइल लूट की वारदातों को भी अंजाम देते हैं. साथ ही बताया कि लूटे गए मोबाइल जामताड़ा व मेवात में साइबर ठगों को ऊंची कीमत पर बेचते हैं.

कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह से जुड़े उन दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया, जो गिरोह से लूटे गए मोबाइल खरीदने का काम करते हैं. फिलहाल गिरफ्त में आए आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है, जिसमें कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

संजय सर्किल थाना पुलिस को सूचना मिली की खेतड़ी हाउस के पास कुछ संदिग्ध लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं, जिस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर लाला उर्फ लाल मोहम्मद, शकील अली, मोहम्मद तारीफ, जयरूद्दीन और उस्मान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से डकैती में प्रयोग में लिए जाने वाला लाल मिर्च पाउडर, कटार, चाकू, टॉर्च, रस्सी, पेचकस, कटर, एयर गन सहित 15 लाख रुपए की कीमत के दो महंगे लैपटॉप बरामद किए गए. आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह रात को ही खेतड़ी हाउस में एक व्यापारी के घर में महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. गिरोह का सरगना शकील मुंबई में चोरी की बड़ी वारदात करने के बाद जयपुर में फरारी काटने आया था और इस दौरान उसने एक ज्वेलरी शोरूम को भी अपना निशाना बनाया, जिसमें वह कामयाब नहीं हुआ.

बदमाशों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह सुनसान जगह पर राहगीरों से मोबाइल, पर्स, लैपटॉप और नगदी लूटने की वारदात को भी अंजाम देते हैं. साथ ही बड़ी ज्वेलरी की दुकानों में चोरी की वारदात भी करते हैं और लूटा गया मोबाइल व अन्य सामान मोहित स्वामी और संदीप स्वामी को देते हैं, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहित व संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 40 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए.

जब आरोपियों से पूछताछ हुई तो उन्होंने बताया कि वह लूटे गए मोबाइल और लैपटॉप जामताड़ा व मेवात में साइबर क्राइम करने वाले ठगों को महंगे दामों पर बेच देते है. साइबर ठग गिरोह से खरीदे गए मोबाइल का प्रयोग साइबर ठगी की वारदातों में एक या दो बार कर उन्हें नष्ट कर देते हैं. आरोपियों से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कुछ साइबर ठगों को भी चिन्हित किया है. जल्द ही प्रकरण में कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस की गिरफ्त में आया गिरोह बेहद शातिर है, जिसने डकैती की वारदात को अंजाम देने से 2 महीने पहले ही उस जगह की रेकी कर ली जहां उन्हें वारदात करनी थी. ऐसे में गिरोह द्वारा और किन-किन बड़ी वारदातों को अंजाम दिया गया है. इसे लेकर गिरफ्त में आए बदमाशों से लगातार पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कुछ बड़े खुलासे होने की संभावना है.  

Trending news