जयपुर के RTO प्रथम क्षेत्र के 4 फिटनेस केन्द्रों में से 3 में भारी गड़बड़ी, ये रिपोर्ट आई सामने
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1787300

जयपुर के RTO प्रथम क्षेत्र के 4 फिटनेस केन्द्रों में से 3 में भारी गड़बड़ी, ये रिपोर्ट आई सामने

Jaipur news: राजधानी जयपुर के आरटीओ प्रथम क्षेत्र में 4 फिटनेस केन्द्रों में से 3 में भारी गड़बड़ियां पाई गई हैं. परिवहन विभाग के प्रदेशभर के सभी निजी फिटनेस केन्द्रों की जांच के आदेश पर ये रिपोर्ट सौंपी गई है. जयपुर आरटीओ प्रथम के क्षेत्राधिकार में 4 फिटनेस केन्द्र स्थापित हैं. 

 

जयपुर के RTO प्रथम क्षेत्र के 4 फिटनेस केन्द्रों में से 3 में भारी गड़बड़ी, ये रिपोर्ट आई सामने

Jaipur: राजधानी जयपुर के आरटीओ प्रथम क्षेत्र में 4 फिटनेस केन्द्रों में से 3 में भारी गड़बड़ियां पाई गई हैं. परिवहन विभाग के प्रदेशभर के सभी निजी फिटनेस केन्द्रों की जांच के आदेश पर ये रिपोर्ट सौंपी गई है. जयपुर आरटीओ प्रथम के क्षेत्राधिकार में 4 फिटनेस केन्द्र स्थापित हैं. इन सभी फिटनेस केन्द्रों की आरटीओ प्रथम डॉक्टर वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जांच की गई. जांच के बाद आरटीओ डॉक्टर वीरेन्द्र सिंह ने जांच रिपोर्ट मुख्यालय भिजवा दी है. परिवहन विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इनमें से 3 फिटनेस केन्द्रों पर भारी अनियमितताएं पाई गई हैं. डॉक्टर वीरेन्द्र सिंह और उनकी टीम को जांच के दौरान ये अनियमितताएं मिली. 

मशीनों की दिखी कमी, CCTV खराब

जगतपुरा, सीतापुरा और अजमेर रोड स्थित फिटनेस केन्द्रों में ऑटोमेटिक मशीनों का पूरी तरह से अभाव पाया गया है. साथ ही यहां पर लगे कैमरे भी या तो खराब पाए गए, या फिर हल्की गुणवत्ता के पाए गए हैं. मशीनों का पिछले 2 साल से अधिक समय से कैलिब्रेशन ही नहीं किया गया था. 

जबकि फिटनेस जांच की मशीनों का नियमित अंतराल पर कैलिब्रेशन किया जाना जरूरी है. उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर के सभी 82 फिटनेस केन्द्रों की जांच परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार के निर्देश पर की गई है. आनंद कुमार ने 28 जून को बैठक में सभी आरटीओ-डीटीओ को 15 दिन में फिटनेस केन्द्रों की जांच करने के निर्देश दिए थे.

इन फिटनेस केन्द्रों पर मिली गड़बड़ियां

  • जयपुर में स्पीडलाइन ऑटो फिटनेस प्राईवेट लिमिटेड जगतपुरा में मिली गड़बड़ियां

  • जयपुर व्हीकल फिटनेस एंड मेंटिनेंस सेंटर सीतापुरा में भी गड़बड़ियां पाई गई

  • इसी तरह शांति व्हीकल फिटनेस टेस्टिंग सेंटर अजमेर रोड में भी थी गड़बड़ियां

  • जांच टीम को ज्यादातर जगह वाहनों की सही फुटेज नहीं मिली

  • जो वाहन जांच के लिए आए, उनकी नंबर प्लेट ही नहीं दिख रही

  • ऐसे में फिटनेस वाले सभी वाहन सेंटर पर आए, ऐसा कह पाना मुश्किल

  • जो गाड़ियां आई, उनके इंजन नंबर, चैसिस नंबर की जांच नहीं

  • गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर टेप, ब्रेक चैक करने की भी नहीं थी व्यवस्था

Reporter- Kashiram Choudhary

ये भी पढ़ें...

इस थाने में बाबा काल भैरव हैं थानेदार, बगल की कुर्सी पर बैठते हैं अधिकारी

 

Trending news