Rajasthan Weather Update: बारिश भी होगी ओले भी पड़ेंगे, पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, IMD ने जारी किया राजस्थान के लिए काली घटाओं का अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2570399

Rajasthan Weather Update: बारिश भी होगी ओले भी पड़ेंगे, पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, IMD ने जारी किया राजस्थान के लिए काली घटाओं का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में बड़े बदलाव आने वाले हैं. दिसंबर के आखिरी दिनों में प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 25 दिसंबर से आगे के 96 घंटों के लिए चेतावनी जारी कर दी है, जिसमें मौसम में बड़े बदलावों की संभावना है. पढ़ें वेदर अपडेट वो भी विस्तार से...

Rajasthan Weather Update: बारिश भी होगी ओले भी पड़ेंगे, पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, IMD ने जारी किया राजस्थान के लिए काली घटाओं का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: नए साल से पहले राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है. दिसंबर के अंत में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहे हैं, जिससे प्रदेश में बादल छाने की संभावना है और बारिश-ओले की स्थिति बन सकती है. इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा और ठिठुरन में वृद्धि होगी. नए साल की शुरुआत से पहले राजस्थान के मौसम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. दिसंबर के अंतिम दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ एक के बाद एक सक्रिय होने वाले हैं, जिससे पूरे प्रदेश में बादल छाने की संभावना है. इसके साथ ही बारिश और ओले की स्थिति भी बन सकती है. इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ ठिठुरन में भी वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें- Bird Flu: राजस्थान के फलोदी जिले में 7 कुरजां की मौत के बाद अलर्ट, रिपोर्ट में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि, स्थानीय प्रशासन और वन विभाग में बढ़ी चिंता 

राजस्थान में 25 दिसंबर के बाद मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है. राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार, 26 और 27 दिसंबर को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, जालौर और शेखावटी में भी मौसम बदला रहेगा. इस बदलाव के कारण राज्य में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होगी और सर्दी बढ़ेगी, जिससे न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.

राजस्थान मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में ठंड का प्रभाव बढ़ने की भविष्यवाणी की है. गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू और झुंझुनू में बर्फीली हवाएं चलेंगी और ठंड का असर तेज रहेगा. इसके अलावा, शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर दर्ज होने की संभावना है. अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां विजिबिलिटी कम रहेगी और लोगों को सड़क पर यात्रा करते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

 

ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Leak: हाईवे अग्निकांड में मामा-भांजे की की दर्दनाक दास्तां, आंखों-देखी सुन कांप जाएगा कलेजा... 
 

ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Tank Fire: तीन पेट्रोल पंप और स्कूल के पास 18 टन एलपीजी गैसे से हुआ था चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्ट, टल गया और भी बड़ा हादसा...
 

ये भी पढ़ें-Jaipur Petrol Pump Blast: जयपुर में पेट्रोल पंप पर कैसे हुआ भयंकर ब्लास्ट, जिसमें जिंदा जले कई लोग, 35 लोग जूझ रहे मौत से जंग. पढ़ें सब कुछ...

 

ये भी पढ़ें-Ajmer Petrol Pump Fire: अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप में भीषण आग, दर्जनों वाहन जले, कई लोग झुलसे

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news