Rajasthan Politics: 'कांग्रेसी 99 क्या जीतकर आ गए, बाहुबली बन गए', राठौड़ के बिगड़े बोल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2568974

Rajasthan Politics: 'कांग्रेसी 99 क्या जीतकर आ गए, बाहुबली बन गए', राठौड़ के बिगड़े बोल

Rajasthan News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुस्लिमों को सलाह दी है कि किसी भी विषय पर अड़े नहीं, देश शांति से चल रहा है, चलने दें. वहीं, राठौड़ ने संसद में राहुल गांधी के धक्के मामले पर कहा कि कांग्रेस 99 क्या जीतकर आ गए बाहुबली बन गए.

 

Jaipur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ शुक्रवार रात जयपुर पहुंचे. शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए राठौड़ ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के पूजा पद्धति के बयान मुस्लिम समाज को सलाह दी. राठौड़ बोले सरसंघ चालक ने कई बार कहा कि पूजा पद्धति कोई भी एतराज नहीं है, कोई नमाज पढ़े, मंदिर में आरती करे, कोई एतराज नहीं है. सभी व्यक्तियों में राष्ट्रीय चरित्र, राष्ट्र भक्ति चाहिए, देश के लिए समर्पण का भाव चाहिए. लोगों के बीच वैमनस्य नहीं हो, समाज में समरसता का भाव दिखना चाहिए. राठौड़ ने मुस्लिम समाज का नाम लिए बगैर कहा कि दूसरा वर्ग भी दूसरे किसी विषय पर अड़े नहीं, शांति से चलना चाहिए. देश शांति से चलता है तो चले, देश विकास की ओर बढ़े, फिर क्यों उन्मान बढ़े.

99 जीतकर आए तो बाहुबली बन गए- राठौड़
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ संसद में धक्का कांड को लेकर कहा कि मैं वहीं था, हम अंबेडकर जी के सम्मान की रक्षा को लेकर आंदोलन कर रहे थे. सुरक्षाकर्मी ने हाथ पकड़कर लाइन बना रखी थी, सांसदों के जाने के लिए रास्ता बना रखा था. राहुल गांधी को पता नहीं क्या हुआ ? जहां से रास्ता बनाकर दिया गया था, वहां से नहीं गए, हमारे बीच में आ गए. हम नारे लगा रहे थे, राहुल गांधी संविधान का सम्मान करो अंबेडकर का मत अपमान करो, राहुल गांधी माफी मांगो बोल रहे थे. राहुल गांधी ने आगे जाकर धक्के का एक्शन किया. पूर्व मंत्री सारंगी, नागालैंड के सांसद कोनियाक गिरे, सारंगी को कट लग गया, खून बहने लगा. राहुल गांधी ने बाहुबल का उपयोग किया. कांग्रेस 99 क्या जीतकर आ गए, बाहुबल का उपयोग करने लगे हैं. ऐसा प्रदर्शन करते हैं, नहीं करना चाहिए. राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष है संवेदनशील रहना चाहिए. नारे लगा दिए तो क्या हुआ ? संसद के कई गेट है. हम दो तीन सौ सांसद प्रदर्शन कर रहे थे. हमारे बीच आने की जरूरत क्या थी, आए तो सुनो भी. चुपचाप चले जाते तो शाबासी भी मिलती, लेकिन पता नहीं क्या हुआ जो हमारे बीच आ गए.

युवा कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि नशा मुक्ति की बात तो नशा प्रवृत्ति को रोकना चाहिए. सरकार सकारात्मक कदम उठाने को लेकर गंभीर है. कांग्रेस प्रदर्शन करेगी उनका राजनीतिक काम है. सरकार ने काम किए हैं राइजिंग राजस्थान में एमओयू हुए हैं लोगों को रोजगार मिलेंगे. समयबद्ध कैलेंडर जारी कर सरकार ने नियुक्तियां जारी किए है.

ये भी पढ़ें- शाही शादी करवाने वालों पर इनकम टैक्स की नजर, 22 ठिकानों पर रेड, करोड़ों का हेरफेर 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news