Jaipur News: राजस्थान में शाही शादी करवाने वालों पर इन दिनों आयकर विभाग की पैनी नजर है. शादियों में होने वाले लाखों करोड़ों के झोल से पर्दा उठाने के लिए इनकम टैक्स ने शादी करवाने वालों के 22 ठिकानों पर रेड मारी है.
Trending Photos
Rajasthan News: शाही शादी करवाने वालों पर आयकर (अन्वेषण) ने शिकंजा कसा. राजधानी जयपुर में तालुका टेंट हाउस, वेडिंग्स बाय भावना चरण, इंडियन वेडिंग प्लानर्स, जे ओबेरॉय कैटरर्स, माई बगिया फ्लोरिस्ट्स, मैप्सर एक्सपीरियंशियल वेडिंग्स, गुंजन सिंघल सहित 22 परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी कार्रवाई की जा रही. सभी लग्जरी डेस्टिनेशन वेडिंग का काम करते है.
आयकर छापेमारी में अहम दस्तावेज, नकदी और ज्वैलरी मिली
आयकर विभाग की (अन्वेषण) शाखा ने 19 दिसंबर को अल सुबह जयपुर में लक्जरी डेस्टिनेशन वेडिंग करवाने वालों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. अब तक आयकर छापेमारी में अधिकारियों को मिली 7.25 करोड़ रुपए की नकदी और 1 किलो सोना जब्त किया गया है, जबकि मिले आभूषणों का मूल्यांकन चल रहा है. 2 प्राइवेट लॉकर सहित कुल 17 लॉकर मिले, जिनकी अधिकारियों द्वारा सर्च किया जा रहा है. शादियों और कार्यक्रमों में बेहिसाब नकदी लेनदेन का सबूत देने वाले प्रमुख व्यक्तियों की एक्सेल शीट और व्हाट्सएप चैट के रूप में आपत्तिजनक डिजिटल डेटा पाया गया है.
आयकर महानिदेशक (अन्वेषण) रेणू अमिताभ और निर्देशक (अन्वेषण) अवधेश कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त निदेशक डॉ. संग्राम रमेश जगदाले और सहायक निदेश सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में आयकर विभाग की दो दर्जन से ज्यादा टीमों ने 19 दिसंबर को अलसुबह छापेमारी की कार्रवाई शुरू की थी. ये शाही शादियों में होटल के अलावा सारे व्यवस्थाएं देखते हैं. बताया जाता है कि इन शादियों में बड़े पैमाने पर काले धन का उपयोग किया गया और करोड़ों रुपए का लेनदेन नकदी में किया गया. फिलहाल, आयकर (अन्वेषण) की तीसरे दिन भी करीब दो दर्जन ठिकानों पर जांच कार्रवाई जारी है.
रिपोर्टर- दामोदर प्रसाद
ये भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पूर्व जज के हक में आया फैसला, 3 साल बाद बरी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!