Jaipur News: CGST ने जीएसटी चोरी के मामले में कार्रवाई, जयपुर रियल एस्टेट डेवलेपर्स के ठिकानों पर छापेमारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2112301

Jaipur News: CGST ने जीएसटी चोरी के मामले में कार्रवाई, जयपुर रियल एस्टेट डेवलेपर्स के ठिकानों पर छापेमारी

Jaipur CGST action : 14 फरवरी को मेसर्स रिधिराज डेवलपर वैशाली नगर, जयपुर और उपासना बिल्डर, बापू नगर जयपुर स्थित रियल एस्टेट डेवलपर के परिसर पर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान डेवेलेपर्स द्वारा जॉइंट डेवलपमेंट अग्रीमेंट पर जीएसटी चोरी लगभग 1.50 करोड़ रू का मामला दर्ज करना पाया गया और मौके पर डेवलपर्स ने अपनी गलती मानते हुए 34 लाख रू जमा करवाया.

Jaipur News: CGST ने जीएसटी चोरी के मामले में कार्रवाई, जयपुर रियल एस्टेट डेवलेपर्स के ठिकानों पर छापेमारी

Jaipur CGST action News  : सीजीएसटी जयपुर ने राजधानी जयपुर स्थित रियल एस्टेट डेवेलेपर्स के यहां तलाशी अभियान किया. सीजीएसटी जयपुर के प्रिंसिपल आयुक्त चेतन कुमार जैन के निर्देशों के अनुसार सीजीएसटी अपर आयुक्त ऋषि यादव जयपुर की निगरानी में कर शाखा जयपुर के अधिकारीयों द्वारा कार्रवाई की गई.

14 फरवरी को मेसर्स रिधिराज डेवलपर वैशाली नगर, जयपुर और उपासना बिल्डर, बापू नगर जयपुर स्थित रियल एस्टेट डेवलपर के परिसर पर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान डेवेलेपर्स द्वारा जॉइंट डेवलपमेंट अग्रीमेंट पर जीएसटी चोरी लगभग 1.50 करोड़ रू का मामला दर्ज करना पाया गया और मौके पर डेवलपर्स ने अपनी गलती मानते हुए 34 लाख रू जमा करवाया.

ये भी पढ़ें- Kota Crime news: कोटा कोचिंग छात्रा से गैंगरेप के चार आरोपी गिरफ्तार, मेडिकल की कर रहे थे तैयारी

इन डेवेलेपर्स के खिलाफ आगे की जांच जारी है. अपर कमिश्नर सीजीएसटी जयपुर ऋषि यादव ने जामकारी में बताया कि सीजीएसटी जयपुर के प्रिंसिपल कमिश्नर चेतन कुमार जैन के निर्देशों के अनुसार अपवंचना शाखा जयपुर के अधिकारियों की तरफ से सूचना विकसित करने के पश्चात जीएसटी टीम ने मेसर्स रिधिराज डेवलपर वैशाली नगर जयपुर तथा उपासना बिल्डर बापू नगर रियल एस्टेट डेवलपर के परिसर पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया गया.

 

Trending news