जयपुर न्यूज: शिविर में बड़ी संख्या में रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया. रक्तदान के लिए सभी को जागरुक भी किया गया. आम जन को यह समझाया गया कि एक यूनिट ब्लड से तीन जनों की जान बचाई जा सकती है.
Trending Photos
जयपुर न्यूज, राजस्थान: 'रक्तदान महादान' रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जाए, इसी को ध्यान में रखते हुए राजधानी जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदाताओं ने बताया आज देश प्रदेश में जिस तरह मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है.
हर वर्ष रक्तदान शिविर का होता है आयोजन
ऐसे में रक्त की कमी साफ तौर पर देखने को मिल रही है. ऐसे में रक्त की कमी को पूरा करने को लेकर हर वर्ष रक्तदान शिविर लगाया जाता है. साथ ही इस शिविर के माध्यम से युवाओं को भी जागरूक किया जा रहा है कि युवा समाज की सुरक्षा में आगे आये और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए रक्तदान में अपनी भागीदारी निभाएं.
रक्तदान के लिए किया गया सभी को जागरुक
इसी के साथ शिविर में बड़ी संख्या में रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया. रक्तदान के लिए सभी को जागरुक भी किया गया. आम जन को यह समझाया गया कि एक यूनिट ब्लड से तीन जनों की जान बचाई जा सकती है. रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है. सभी को सामाजिक दायित्व निभाते हुए वर्ष में एक या दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए. जिससे किसी जरूरतमंद की जान को बचाया जा सके. रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें