Jaipur सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक्शन: अब तक 1 हजार 800 से भी अधिक चालान काटे गए
Advertisement

Jaipur सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक्शन: अब तक 1 हजार 800 से भी अधिक चालान काटे गए

Jaipur Nagar Nigam Grater Action: सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दोषियों के विरूद्ध ग्रेटर क्षेत्र के सात जोनों में गठित टास्क फोर्स लगातार एक्शन ले रहा है. अब तक कुल 1 हजार 800 से भी अधिक चालान काटकर 450 किलों से भी अधिक प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया गया है.

Jaipur सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक्शन: अब तक 1 हजार 800 से भी अधिक चालान काटे गए

Jaipur Nagar Nigam Grater Action: सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध हुए आठ माह से ज्यादा समय बीत चुका हैं लेकिन आज भी लोग धड़ल्ले से इसका उपयोग कर रहे हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दोषियों के विरूद्ध ग्रेटर क्षेत्र के सात जोनों में गठित टास्क फोर्स लगातार एक्शन ले रहा है. अब तक कुल 1 हजार 800 से भी अधिक चालान काटकर 450 किलों से भी अधिक प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया गया है और सात लाख 23 हजार रूपये से भी अधिक जुर्माना राशि वसूल की गई हैं.

नगर निगम ग्रेटर आयुक्त महेन्द्र सोनी ने बताया की 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक की वस्तुओं के विनिर्माण, आयात, भण्डारण, वितरण, बिक्री और उपयोग को निषेध किया गया है. जिसकी अनुपालना में नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा 7 जोनों में टास्क फोर्स का गठन किया गया हैं. जिसके तहत जोन उपायुक्त राजस्व अधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक, वार्ड सफाई निरीक्षक, कांस्टेबल की टीम गठित की गई है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: अजमेर जेल के कैदी अब अपने फरमाइश के गाने सुनेंगे, जेल वाणी रेडियो का हुआ शुभारंभ

जिनके द्वारा दिन प्रतिदिन सब्जी मण्डी, फल मण्डी, रेस्टोरेंट, होटल इत्यादि स्थानों पर निरीक्षण किये जाते हैं. उन्होंने बताया की प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में मैरिज गार्डन संचालकों, व्यापारिक मण्डल, स्कूल संचालक, स्ट्रीट वेण्डर, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा संचालकों व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जन जागरूकता के लिए कार्यषालाएं भी आयोजित की गई. जिसमें प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की समझाईश की गई.

Trending news