Horoscope 16 December : आज से खरमास शुरू, बुधादित्य योग कुंभ-कर्क-तुला की करेगा मौज जानें आपकी राशि का हाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1487485

Horoscope 16 December : आज से खरमास शुरू, बुधादित्य योग कुंभ-कर्क-तुला की करेगा मौज जानें आपकी राशि का हाल

Sun Transit Kharmas 2022 : आज का पंचाग : विक्रम संवत 2079 में पौष कृष्ण अष्टमी शुक्रवार है. आज अष्टमी तिथि पूरे दिन पर्यंत रहेगी. इसके साथ ही पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र प्रातः 7:30 तक रहेगा. इसके उपरांत उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. सूर्योदय के समय प्रीति योग की स्थिति रहेगी. जो 7:47 प्रातः तक रहेगी. उसके दौरान आयुष्मान योग आरंभ हो जाएगा. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:02 से 12:43 तक है. विजय मुहूर्त दोपहर 2:07 से 2:50 तक है, और गोधूलि बेला का समय सायं 5:33 से 6:01 बजे तक है. राहुकाल सुबह 11:04 से 12:22 तक रहेगा. आज धनु संक्रांति कालाष्टमी बना है

Horoscope 16 December : आज से खरमास शुरू, बुधादित्य योग कुंभ-कर्क-तुला की करेगा मौज जानें आपकी राशि का हाल

Horoscope 16 December : आज से खरमास यानि मलमास शुरु हो रहे हैं. सूर्य धनु और मीन राशि में प्रवेश कर बुधादित्य योग बना रहे हैं. जिससे सभी राशियों आज प्रभावित दिखेंगी.

मेष
आज मेष राशि वालों के नवम भाग में बुधादित्य योग के बनने से इस राशि वालों को विशेष लाभ होगा.
अचानक धन प्राप्ति के योग हैं.
पिता का समर्थन मिलेगा.
पुरानी समस्या का समाधान होगा.

वृषभ
आज अष्टम भाव में बुधादित्य योग से पैतृक संपत्ति में फायदा मिल सकता है.
कोई पुरानी पैतृक संपत्ति भी मिल सकती है.
धन के नए स्त्रोत बन रहे हैं.
आर्थिक मामलों में सुधार होगा.
सेहर का ध्यान रखने की जरूरत है.

मिथुन
आज सप्तम भाव में बन रहे बुधादित्य योग से वैवाहिक जीवन सुधर जाएगा.
रिश्तों में मधुरता आ जाएगी.
बिजनेस करते हैं तो फायदा होगा.
पार्टनरशिप से आर्थिक फायदा होगा.
परिवार में मन मुटाव खत्म होगा. Guru Gochar 2023 : नए साल में गुरु गोचर 5 राशियों का कर देगा कल्याण, जानें क्या आप हैं इनमें शामिल

कर्क
आज छठे भाव में बुधादित्य योग बनने से कर्क राशि वालों को फायदा ही फायदा होगा.
लक्ष्मी नारायण योग भी आपकी कुंडली में बन रहा है जो आर्थिक फायदा दिलाएगा.
लेकिन अपने शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है.
करियर के लिहाज से अच्छा वक्त है.

सिंह
आज पांचवे भाव में बुधादित्य योग बनने से सिंह राशि वालों को फायदा होगा.
वैवाहिक संबंधों में मधुरता आएगी.
शिक्षा के लिए समय अच्छा है.
परिवार के साथ भी समय अच्छा बितेगा.

कन्या
आज चौथे भाव में बुधादित्य योग के बनने से कन्या राशि वालों विशेष लाभ होगा.
परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा.
आर्थिक लाभ की संभावना है.
ये खरमास आपके लिए खुशियां लेकर आएगा. 16 दिसंबर से खरमास, शुभ कार्य के लिए अब मकर संक्रांति तक का इंतजार
 
तुला

आज तीसरे भाव में बुधादित्य योग बन रहा है.
जो भी काम करेंगे उसमें सफलता मिलेगी.
शत्रुओं का सामना डट कर करें.

वृश्चिक
बुधादित्य योग वृश्चिक राशि वालों के धन भाव में बन रहा है.
ये समय वृश्चिक राशि वालों के लिए वरदान से कम नहीं होगा.
बचत के लिए अच्छा समय है.

धनु
लग्न भाव में बन रहा बुधादित्य योग धनु राशि वालों के लिए शुभ है.
आप जो भी काम करेंगे उसमें सफलता मिलेगी.
शत्रुओं का नाश होगा.

मकर
बारहवें भाव में बुधादित्य योग मकर राशि के 12वें भाव में बन रहा है.
खर्चों पर काबू करें ये बहुत जरूरी है.
विदेश में जाकर बिजनेस करने की सोच रहे हैं.
शुभ समय है सद्पयोग करें. Rashifal 2023 : नया साल 2023 में इन राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ, जानें क्या आप हैं लकी वन

कुंभ
लाभ भाव में बन रहा बुधादित्य योग कुंभ राशिवालों के लिए अच्छा रहेगा.
कार्यक्षेत्र में सहयोगियों की मदद से फायदा मिलेगा.
काम अच्छा होने पर प्रमोशन भी मिल सकता है.

मीन
मीन राशि के कर्म भाव में बना बुधादित्य योग नौकरी पेशा लोगों को मदद करेगा.
आपको कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी.
आपके काम की तारीफ होगी और आप लीडर बन सकते हैं.
आय में भी बढ़ोत्तरी के आसार हैं .

 

Trending news