Rajasthan News: फ्लाइट बढ़ी, कनेक्टिविटी नहीं! जयपुर एयरपोर्ट से अब भी नहीं जुड़े कई शहर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2525816

Rajasthan News: फ्लाइट बढ़ी, कनेक्टिविटी नहीं! जयपुर एयरपोर्ट से अब भी नहीं जुड़े कई शहर

Rajasthan News: प्रदेश में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो चुकी है. एयरलाइंस का भी विंटर शेड्यूल 27 अक्टूबर से लागू हो चुका है. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स की संख्या तो बढ़ी है, लेकिन एयर कनेक्टिविटी की बात करें तो उसमें उल्लेखनीय बढ़ोतरी नहीं दिख रही है.

Symbolic Image

Rajasthan News: विंटर शेड्यूल में जयपुर एयरपोर्ट से बढ़ी हुई कनेक्टिविटी से एयरपोर्ट प्रशासन खुश है, एयरलाइंस भी प्रसन्न हैं, लेकिन फ्रिक्वेंट ट्रेवलर्स के लिए खुशी का कोई खास कारण नहीं है. वजह यह है कि विंटर शेड्यूल में जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स की संख्या तो बढ़ी है, लेकिन एयर कनेक्टिविटी में कोई खास फर्क देखने को नहीं मिल रहा है. नई एयर कनेक्टिविटी के नाम पर केवल दो शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हुई हैं. पिछले दिनों स्पाइसजेट एयरलाइंस ने जयपुर से वाराणसी और अमृतसर के लिए नई फ्लाइट्स शुरू की हैं, लेकिन स्पाइसजेट की अनियमितता से इन फ्लाइट्स में टिकट बुकिंग को लेकर यात्रियों में असमंजस बना रहता है. 

जम्मू के लिए एक भी फ्लाइट नहीं
बड़ी बात यह है कि जयपुर से उत्तर और दक्षिण भारत के कई प्रमुख शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी नहीं है. जयपुर से मां वैष्णो देवी के दर्शनार्थियों की नियमित संख्या काफी अधिक रहती है, इसके बावजूद जम्मू के लिए फ्लाइट संचालित नहीं है. इसके विपरीत देहरादून के लिए रोजाना दो फ्लाइट संचालित हैं. चेन्नई के लिए जयपुर से रोज 3 फ्लाइट चल रही हैं, जबकि कोचीन या त्रिवेंद्रम के लिए एक भी फ्लाइट नहीं है. जयपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामेश्वरम जाते हैं, लेकिन रामेश्वरम के नजदीकी एयरपोर्ट मदुरई के लिए एक भी फ्लाइट संचालित नहीं हो रही है.

कोच्चि और चेन्नई की यात्रा में अंतर कैसे ?
25 नवंबर के लिए चेन्नई के लिए किराया 9135 रुपए और यात्रा का समय मात्र 2 घंटे 25 मिनट है. वजह यह कि जयपुर से चेन्नई के लिए दिन में 3 फ्लाइट संचालित है. लगभग उतनी ही दूरी के कोच्चि के लिए किराया 10126 रुपए और यात्रा का समय साढ़े 4 घंटे से 12 घंटे तक है. वजह यह कि कोच्चि के लिए एक भी फ्लाइट नहीं, वाया फ्लाइट मुम्बई, हैदराबाद या बेंगलुरु होकर जाना पड़ता है. इसी तरह त्रिवेंद्रम के लिए किराया 11296 रुपए और समय न्यूनतम साढ़े 6 घंटे है. पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण त्रिवेंद्रम के लिए भी कोई सीधी फ्लाइट नहीं है.

जम्मू-कश्मीर-लेह के लिए कनेक्टिविटी क्यों नहीं ?
जयपुर से जम्मू-कश्मीर के किसी भी एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट नहीं है. जम्मू के लिए 8 साल पहले इंडिगो ने फ्लाइट शुरू की थी, लेकिन महज 6 माह में ही फ्लाइट का संचालन बंद कर दिया गया. श्रीनगर, लेह के लिए जयपुर से कभी भी फ्लाइट शुरू नहीं हुई.

घरेलू एयर कनेक्टिविटी के विपरीत इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी में जयपुर के हाल और बुरे हैं. इस मामले में जयपुर एयरपोर्ट अपने से छोटे एयरपोर्ट्स से भी पीछे है. पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से रोज 33 फ्लाइट ही चलती हैं, जबकि जयपुर से संचालित फ्लाइट्स की संख्या 68 है, लेकिन इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी के मामले में अमृतसर एयरपोर्ट जयपुर से काफी आगे है. ऐसे में लखनऊ या अहमदाबाद एयरपोर्ट से तो जयपुर की तुलना करना ही बेमानी है.

अमृतसर आगे, जयपुर पीछे ?
जयपुर के पर्यटन और जनसंख्या में तुलनात्मक रूप से अमृतसर पीछे है. जयपुर एयरपोर्ट से मात्र 7 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट संचालित होती हैं, जबकि अमृतसर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स की संख्या 11 है. अकेले कुआलालंपुर के लिए अमृतसर से 3 फ्लाइट संचालित है. अमृतसर से लंदन, सिंगापुर, दोहा आदि कई शहरों के लिए फ्लाइट्स है. रोचक यह कि सिंगापुर के लिए वर्ष 2016 में एक साथ फ्लाइट शुरू हुई थी. स्कूट एयरलाइन की सिंगापुर के लिए जयपुर और अमृतसर से फ्लाइट शुरू हुई. जयपुर से महज साल भर में फ्लाइट बंद हुई, अमृतसर से आज भी संचालित है. अमृतसर से घरेलू फ्लाइट मात्र 22, जयपुर से 61 घरेलू फ्लाइट संचालित है.

रिपोर्टर- काशीराम चौधरी

ये भी पढ़ें- काउंटिंग से पहले राठौड़ का बड़ा दावा, बोले- सातों सीटों पर बीजेपी रचेगी इतिहास 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news