Rajasthan News: माइंस-इंडस्ट्रीज बंद करने से AQI तेजी से सुधरा, रेड जोन से बाहर आए 9 शहर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2525841

Rajasthan News: माइंस-इंडस्ट्रीज बंद करने से AQI तेजी से सुधरा, रेड जोन से बाहर आए 9 शहर

Rajasthan News: नेशनल कैपिटल रीजन एरिया (NCR क्षेत्र) में बढ़ते प्रदूषण के बाद राजस्थान सरकार ने माइंस-इंडस्ट्रीज को बंद करने का फैसला लिया, जिसके बाद अब प्रदूषण स्तर तेजी से सुधरने लगा. अब राज्य में सिर्फ एक ही रेड जोन में है. 

Symbolic Image

Rajasthan News: NCR क्षेत्र यानी नेशनल कैपिटल रीजन एरिया में माइंस-इंडस्ट्रीज बंद करने पर प्रदूषण का स्तर तेजी से सुधरने लगा है. 3 हजार यूनिट्स को बंद करने के बाद 2-3 दिन बाद ही वायु प्रदूषण स्तर अचानक से कम हो गया. इतना ही नहीं एनसीआर के तीनों शहर अलवर, भिवाड़ी और भरतपुर रेड जोन से बाहर आ गए है. अब राज्य में सिर्फ एक ही रेड जोन में है, बाकी 9 जिले रेड जोन से बाहर आ गए. आखिरकार कैसे अचानक बदले आंकड़े एनसीआर समेत तमाम आंकड़े, देखे इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में!

दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई थी, जिसके बाद राजस्थान सरकार ने माइंस-इंडस्ट्रीज को बंद करने का फैसला लिया. अब राजस्थान में एनसीआर के अलावा दूसरे शहरों में भी प्रदूषण स्तर कम हो गया है. सिर्फ टोंक में ही एयर क्वालिटी कंट्रोल रेड जोन तक पहुंच गया है. वहीं सीकर, चूरू, झुन्झुनू, करौली भी रेड जोन से बाहर आ गए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनसीआर में स्कूलों को भी बंद किया था.

9 शहरों में बदली एयर क्वालिटी इंडेक्स

शहर पहले AQI अब AQI जोन बदला
झुंझुनू 441 271 रेड से ऑरेंज जोन
भिवाड़ी 432 210 रेड से ऑरेंज जोन
बीकानेर 346 167 रेड से येलो जोन
चुरू 463 232 रेड से ऑरेंज जोन
सीकर 392 220 रेड से ऑरेंज जोन
करौली 312 164 रेड से येलो जोन
जयपुर 400 199 रेड से येलो जोन
अलवर 293 97 रेड से ग्रीन जोन
भरतपुर 329 150 रेड से येलो जोन

अभी भी सतर्क रहिए
नगर निगम और जिला प्रशासन की तरफ से जो प्रयास किए गए, वो अब कारगर साबित हो रहे है, लेकिन अभी तापमान घटने के साथ साथ एक्यूआई लेवल फिर से बढ सकता है, इसलिए सावधान रहिए, सतर्क रहिए, खासकर जिन्हें सांस की दिक्कत होती है.

ये भी पढ़ें- काउंटिंग से पहले राठौड़ का बड़ा दावा, बोले- सातों सीटों पर बीजेपी रचेगी इतिहास 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news