Rajasthan tourism: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के जयपुर पिंकसिटी दौरे के बाद 30 से 40 प्रतिशत पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. राजस्थान में क़रीब 18 करोड़ सैलानी राजस्थान पहुंचे,जो कि अबतक के इतिहास में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक मरू प्रदेश में आए हैं.
Trending Photos
Rajasthan tourism: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मैक्रो के जयपुर पिंकसिटी दौरे के बाद 30 से 40 प्रतिशत पर्यटकों में इजाफा हुआ.राष्ट्रपति मैक्रो और प्रधानमंत्री मोदी की हवामहल पर सेल्फी फोटो लेने के बाद से पर्यटक जयपुर आने पर मजबूर कर दिया है.दो महाशक्तियों के दौरे के बाद जयपुर पिंकसिटी में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.
होटेलियर्स का कहना है दो महाशक्तियों के दौरे के बाद पर्यटकों की संख्या में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.बता दे 50 प्रतिशत इन्क्वायरी कॉल्स में भी बढ़ोतरी हुई है.
होटल्स पूरी तरह से बुक है,शादियों का भी सीजन है,ऐसे में इस बार का टूरिस्ट सीजन सभी के लिए अच्छा साबित हुआ और अब प्रधानमंत्री जी के प्रचार प्रसार के बाद तो राजस्थान के टूरिज्म को पंख लग चुके हैं,इससे आने वाले समय में राजस्थान में पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
राजस्थान अपनी कला-संस्कृति और हेरिटेज के लिए विश्व पटल पर जाना जाता है,ऐसे में वर्ष 2023 टूरिज्म सीजन के आकड़ो पर नज़र डाले तो,सारे रिकॉर्ड्स टूट गए है.जी हा पधारो महारे देश,राजस्थान में क़रीब 18 करोड़ सैलानी राजस्थान पहुंचे,जो कि अब तक के इतिहास में पहली बार रिकॉर्ड तोड पर्यटकों की राजस्थान मरू प्रदेश में सैलानी आए.एक वर्ष में क़रीब 18 करोड़ सैलानी,राजस्थान टूरिज्म की देश-दुनिया में धाक जमी.
वर्ष-2023 में 18 करोड़ से अधिक पर्यटक आए
वर्ष-2022 में पर्यटकों की संख्या 10.87 करोड़ थी
एक वर्ष में ही बढ़े 7.13 करोड़ से ज्यादा सैलानी,66 फीसदी वृद्धि हुई
इस वर्ष क़रीब 17.90 करोड़ घरेलु व क़रीब 16.99 लाख विदेशी पर्यटक
स्वदेशी पर्यटकों की आवक में 65 फीसदी, विदेशी पर्यटकों में 328 फीसदी वृद्धि
राजस्थान एक बार फिर देश में टॉप 3 टूरिज्म स्टेट में शामिल हुआ
ट्रैवल ट्रेड को कोरोना में खोया,अब रेवन्यू ब्याज सहित मिला
ये भी पढ़ें- INC और IYC के बैंक खाते फ्रीज, राजस्थान में विरोध शुरू,राजसमंद में सोमवार को होगा प्रदर्शन