Trending Photos
Jaipur : जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर चुनाव के लिए पार्षदो की बाड़ेबंदी में कांग्रेस और बीजेपी पार्षदो के लिए तमाम सुविधाएं और मनोरंजन के इंतजाम किए गए हैं. बाड़ेबंदी में पार्षद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ ही स्विमिंग पूल में डुबकी लगा रहे हैं. तो कुछ लंच करते हुए नजर आ रहे है. और कुछ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे है. जिन पर लाखों रूपये का खर्चा आएगा.
जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर का चुनाव जितना दिलचस्प होता जा रहा है. उतने ही बाड़ाबंदी से आ रही तस्वीरें भी दिलचस्प नजर आ रही हैं. भाजपा और कांग्रेस की ओर से अलग-अलग रिसोर्ट में की गई बाड़ाबंदी में पार्षद स्विमिंग पूल में ''आनंद'' की डुबकी लगा रहे हैं. वही कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी हेमा सिंघानिया पिच पर आ रही गेंद पर सिक्स लगाने की कोशिश कर रही है. वहीं भाजपा कांग्रेस के सिक्स को बाउंड्री पर रोककर कैच कर ''बोल्ड'' कर मैदान से बाहर करने की रणनीति बना रही है. भाजपा ने जयपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर होटल चोमू पैलेस में अपने पार्षदों को 4 दिन से रखा हुआ है. जिसका खर्चा लाखों में है. पुरूष पार्षद जहां क्रिकेट, टेनिस और स्वीमिंग करते दिखाई दिए. वहीं महिला पार्षद ने भी होटल घूम रही हैं. अंताक्षरी खेल रही है. कई पार्षदो ने योगा भी किया. इन दिनों दोनो ही पार्टियों की बाड़ाबंदी में एक टेबल पर ही लंच और डिनर हो रहा है. वही कांग्रेस ने अपने पार्षदों की बाड़ाबंदी मानसरोवर स्थित मैजिस्टिक रिसोर्ट में की गई है. नगर निगम ग्रेटर मेयर चुनाव में अब महज चार दिन शेष बचा है.....10 नवम्बर को कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के पार्षदो की बाड़ेबंदी भी खत्म हो जाएगी. बाड़ेबंदी में कांग्रेस और बीजेपी पार्षदो के लिए तमाम सुविधाएं और मनोरंजन के इंतजाम किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर दोनों दलों का दावा है कि चुनावों में क्रॉस वोटिंग की आशंका के चलते पार्षदो को होटल में रखा गया है.
पेश है बाड़ाबंदी के शहंशाह , श्रीमान अशोक गहलोत जी की ताज़ातरीन बाड़ाबंदी की एक और छोटी सी पेशकश !
जयपुर ग्रेटर के कांग्रेस पार्षद अपनी राज्य सरकार की उपलब्धियों की चर्चा जल-क्रीड़ा का आनंद लेते-लेते कर रहे हैं । pic.twitter.com/iVLDThb5Hb
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) November 6, 2022
नगर निगम ग्रेटर के महापौर चुनाव में कांग्रेस के पास खोने को कुछ नहीं है. लेकिन भाजपा में हो रही अंतर्कलह को देखकर भाजपा के पार्षदों पर टकटकी लगाए बैठी है. कांग्रेस को उम्मीद है कि भाजपा के पार्षद टूटकर उनके खेमे में आ सकते हैं. और कांग्रेसी प्रत्याशी हेमा सिंघानिया के समर्थन में वोटिंग कर सकते है. उधर भाजपा के पास जीत का मैजिकल नम्बर हो लेकिन उसे भी क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. इन होटल और रिसॉर्ट में पार्टी का महापौर बनाने के लिए भाजपा के दिग्गज नेता पार्टी के उम्मीदवार और पार्षदो के साथ मीटिंग कर रहे हैं. जब से भाजपा ने रश्मि सैनी को प्रत्याशी बनाया है जयपुर शहर के 5 विधानसभा क्षेत्रों के विधायक और विधायक प्रत्याशी पूरी तरीके से नगर निगम ग्रेटर में भाजपा का बोर्ड बनाने में जुट गए हैं. विधायक अशोक लाहोटी, नरपत सिंह राजवी, कालीचरण सराफ, पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत, कैलाश वर्मा बाड़ाबंदी में पहुंचकर अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों के पार्षदो को निगम ग्रेटर में भाजपा का मेयर बनाने का संस्कार दे रहे है.
दरअसल पिछले बोर्ड में विष्णु लाटा को महापौर बनाने के लिए हुई क्रॉस वोटिंग और पाला बदलने का अंदरुनी डर भी पार्टी के नेताओं को है. ऐसे में होटलों में यह बाड़ाबंदी महापौर के चुनाव होने तक चलेगी. इन लग्जरी होटल और रिसॉर्ट में नॉर्मल रूम से लेकर सुइट्स तक हैं. इन चार सितारा और पांच सितारा होटल रिसॉर्टस में डीलक्स रूम, सिग्नेचर रूम और सुइट्स हैं. जिनके एक दिन का न्यूनतम किराया 5500 रुपए बताया जा रहा है. साथ ही होटल में इनडोर गैम्स के साथ फिल्म देखने, जिम, स्पा और स्वीमिंग पूल की भी व्यवस्था है. होटल चौमूं पैलेस एक हैरिटेज होटल है जो कि करीब 300 साल पुराने एक किले के परिसर में बसाया गया है.
बहरहाल, बाड़ाबंदी का एक-एक दिन मेयर प्रत्याशी के लिए तो भारी पड़ रहा है. लेकिन पार्षदो की मौज है. क्योंकि कुछ दिनों की मान-मनुहार सालो तक कुर्सी पर भी बैठाने का काम करेगी. इसलिए आवभगत में कोई कसर नही छोड़ी जा रही है. पार्षद भी कुछ दिन लग्जरी होटल-रिसोर्ट में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.
यह भी पढ़ें..
मेड़ता में मनाया गया बाबा श्याम का हैप्पी वाला बर्थडे, चॉकलेट केक के साथ सजाई 56 भोग की झांकी
Alwar: अलवर में नट समाज के 100 से अधिक लोगों ने इन मांगों को लेकर दिया धरना, कहा- बड़ा आंदोलन करेंगे