प्रतापगढ़ के निजी रिसॉर्ट की शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस कर रही छानबीन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2530240

प्रतापगढ़ के निजी रिसॉर्ट की शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस कर रही छानबीन

Crime News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में हुई शादी समारोह में की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर फायरिंग करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है. शहर कोतवाल दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है. 

pratapgarh news

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ शहर के एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. शहर कोतवाल दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश सोनी के यहां आयोजित एक शादी समारोह में आए मेहमान प्रदीप सोनी निवासी झाबुआ मध्यप्रदेश के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर आयोजित शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने पर मामला दर्ज किया है. 

गौरतलब है कि शादी समारोह में की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर फायरिंग करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है. शहर कोतवाल दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है. 

उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. इस मामले में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश सोनी ने बताया कि शादी समारोह खिलौना की बंदूक से फायरिंग की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. हर्ष फायरिंग के नियमों के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इसके अलावा, फायरिंग करने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है और उन्हें कड़ी सजा दी जा सकती है. 

हर्ष फायरिंग के नियमों के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग करता है, तो फायरिंग करने वाले व्यक्ति को अपने लाइसेंसी असलहे को जमा करना होगा और उन्हें आगे से फायरिंग करने से रोका जा सकता है. सीआई दीपक बंजारा ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग करने से बचें और इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं.

पढ़ें प्रतापगढ़ की एक और खबर

Pratapgrah News: वसूली करने घर पहुंचे बैंक कर्मचारी, मालिक ने किया जमकर हंगामा, लगाए गंभीर आरोप

Pratapgrah News: प्रतापगढ़ शहर के लौहार गली स्थित एक घर पर चल रहे दो अलग-अलग लोन को लेकर सीज करने एमपी बैंक के स्टॉफ द्वारा सीज करने पहुंचे. मकान सीज करने की कार्रवाई के दौरान हंगामा खड़ा हो गया. प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित महिला प्रियंका मिंडा ने बताया कि हमने एमपी बैंक से लोन ले रखा है.

 

 जिस मकान पर लोन लिया था, वो सीज करने के साथ ही पास में बने अन्य मकान, जिसका अन्य बैंक से लोन चल रहा उसे भी सीज करने की बात की गई. घर पर महिला और उसकी बेटी अकेली थी, घर में बैंक के कर्मचारी और रिकवरी के लोग घुसें और महिला और बच्ची को घर से बाहर निकलने की कहा और अभद्रता की गई.

इस बात पर कई लोग मौके पर जमा हो गए और बैंक के स्टॉफ से बैठकर बात करने की बात कही, जो गलत तरीके से बातचीत करने लगें. घर के लोग पहले से ही इस बात को लेकर डिप्रेशन में चल रहे है. घर मालिक ने कहा कि लोन के दौरान बैंक ने 80 पैसे ब्याज बताया और बाद में वे 2रुपए 40 पैसे वसूले जा रहें है. जो गलत है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news